INDIA vs BANGLADESH 2nd Test Match : भारत और बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच के लिए GREEN PARK का मैदान तैयार है। अगर संभावित बारिश नहीं होती है, तो क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच में खासा आनंद आएगा।
स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
दो दिन के लिए ग्रीनपार्क की सभी सीटें हाउसफुल हैं। तीन साल बाद होने वाले इस मैच को लेकर स्थानीय लोगों के साथ अन्य जिलों के लोग भी उत्साहित हैं। प्रैक्टिस के दौरान हुई हल्की बारिश के चलते खिलाडी निराश रहे। वहीं कई अफसरों के सी बालकनी सही होने के लाख दावे झूठे साबित हुए।
हल्की बारिश के बाद ही यहां पानी भर गया, एंट्री पर ही पानी टपकता रहा। इस बालकनी से ही क्रिकेट का सबसे अधिक लुत्फ लिया जाता है, स्टेडियम के सी बालकनी के सभी टिकट नहीं बेचे गए। राज्य PWD विभाग ने स्टेडियम अथॉरिटी को बताया कि स्टैंड की आधी से ज्यादा सीटें बैठने के लिए सुरक्षित नहीं है।बारिश से ग्राउंड के बाहर कीचड भी हो गया, जिससे वहां निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडा।
कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की, SEE PHOTOS
रोहित शर्मा, केएल राहुल, सरफराज लेकर आए अपना शेफ
ऋषभ पंत ने नेट प्रैक्टिस में जमकर शॉट लगाए। लोकल बॉय कुलदीप यादव ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को बॉलिंग की। कुलदीप ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाया। विराट कोहली ने 30 मिनट तक प्रैक्टिस की। रवींद्र जडेजा ने भी नेट पर पसीना बहाया। कोच गौतम गंभीर ने पिच का निरीक्षण किया।
ब्रांडेड फूड के साथ कनपुरिया खाने का लुत्फ ले सकेंगे क्रिकेट प्रेमी
रुद्राक्ष की माला पहनाकर होगा टीम के खिलाड़ी का ग्रैंड वेलकेम
यह INDIA बांग्लादेश की प्रैक्टिस का दूसरा दिन है। दोनों टीमों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।