INDIA vs BANGLADESH 2nd test Match : ब्रांडेड फूड के साथ कानपुरिया खाने के आइटम के भी स्टॉल ग्रीनपार्क में लगेंगे। दर्शकों को वाजिब दाम में यह सब मिले इसकी कवायद की जा रही है। यह बात ग्रीनपार्क (Green Park Stadium) में वेन्यू डायरेक्ट डा. संजय कपूर ने पत्रकारों को बताई।
रुद्राक्ष की माला पहनाकर होगा टीम के खिलाड़ी का ग्रैंड वेलकेम
कानपुर में दामादों जैसा फील करेंगे क्रिकेटर्स , 90 डिग्री तक सोफे, स्टीम बाथ, सोना बाथ, जकूजी
उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रेमियों को ब्रेड मक्खन, जलेबी, छोला भटूरा जैसे लजीज खाने का सामान स्टॉल पर मिलेगा। यहां पिज्जा हट समेत कई ब्रांडेड फूड के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। INDIA vs BANGLADESH 2nd test Match
उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश (IND VS BAN MATCH) के दूसरे टेस्ट को यादगार बनाने की पूरी तैयारी यूपीसीए ने कर ली है। शहर और पूरे स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजा दिया है। स्टेडियम में सभी इंट्री गेट पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जायेंगे। इस बार मैच की थीम को ‘चमकेगा कानपुर, चमकेगा ग्रीनपार्क’ नाम दिया गया है। मैच को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए UPCA प्रतिबद्ध है। कोशिश है कि पानी की बोतल की जगह कागज के गिलास में दर्शकों को पानी पिलाया जाये।
ऑफिस से गायब हो गई Olympiad में जीती ‘गैप्रिंडाशविली ट्रॉफी’
वाहन पार्किंग के स्थानों का होगा चयन
संजय कपूर ने बताया कि ग्रीनपार्क के आसपास वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पुलिस विभाग से मिलकर की जाएगी। मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसपर फोकस किया जा रहा है। वाहन पार्किंग को लेकर कई स्थानों का चयन किया गया है।
24 को कानपुर आयेंगी भारत और बांग्लादेश की टीमें
कमिश्नर, एडीएम सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने वैन्यू डॉयरेक्टर के साथ स्टेडियम का किया निरीक्षण
प्रतिबंधित सामग्री की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी
क्रिकेट मैच देखने आने वाले स्कूली बच्चों के लंच की व्यवस्था भी यूपीसीए कर रही है। बच्चे मैच का आनंद लें और भोजन की व्यवस्था यूपीसीए की ओर से की जाएगी। स्कूली बच्चे या अन्य कोई भी टिफिन बॉक्स अन्य प्रतिबंधित सामग्री ग्रीनपार्क में नहीं ले जा सकेंगे। प्रतिबंधित सामग्री की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।
Green park में बना ऑफलाइन टिकट काउंटर
भारत- बांग्लादेश टेस्ट मैच की आनलाइन टिकट बिक्री पहले से जारी थी, मंगलवार को यूपीसीए ने एक ऑफलाइन काउंटर भी Green park स्टेडियम में बना दिया है। यह काउंटर डायरेक्टर पवेलियन के बाहर है, यहां से दर्शक अपने पसंद की टिकट खरीद सकते हैं। यूपीसीए ने शुरुआत में दस हजार टिकट आनलाइन बिक्री के लिये जारी की थी। मैच देखने के लिए शहरवासियों में काफी क्रेज भी दिखने को मिल रहा है। अभी तक चार लाख रुपये की टिकट बिक चुकी है।