INDIA vs BANGLADESH Test Match : भारत और बांग्लादेश के बीच आज से कानपुर के GREEN PARK स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। हालांकि बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ग्रीनपार्क का मैदान तैयार, सी बालकनी में पानी टपक रहा
स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
मैच शुरू होने का आधिकारिक समय 9:20 मिनट है, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. निधिपति सिंहानिया पहली बार ग्रीनपार्क स्टेडियम में 11 किलो का घंटा बजाकर मैच की शुरुआत करेंगे ।
दरअसल, गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश के कारण ग्रीन पार्क स्टेडियम में पिच और मैदान पर कवर सुबह आठ बजे तक पड़े रहे। इस दौरान सुबह बारिश के बंद होने पर पिच क्यूरेटर शिव कुमार के साथ-साथ मैदान कर्मियों ने मिलकर दो सुपरशॉपर और अन्य संशाधनों के माध्यम से कवर के ऊपर से पानी को निकालने का काम किया।
कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की, SEE PHOTOS
रोहित शर्मा, केएल राहुल, सरफराज लेकर आए अपना शेफ
प्रवेश के लिए सुबह छह बजे से लगी लाइनें
ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत व बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर रहा। बारिश के बावजूद मैच को देखने के लिए उत्साहित दर्शकों ने सुबह छह बजे से ही स्टेडियम के प्रवेश गेटों पर लाइन लगाना शुरू कर दी। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने दर्शकों को जानकारी दी कि उन्हें आठ बजे से प्रवेश प्रारंभ करवाने के आदेश मिले हैं।
ब्रांडेड फूड के साथ कनपुरिया खाने का लुत्फ ले सकेंगे क्रिकेट प्रेमी
रुद्राक्ष की माला पहनाकर होगा टीम के खिलाड़ी का ग्रैंड वेलकेम
क्रिकेटर की टी-शर्ट, तिरंगा, टोपी खरीदते दिखे दर्शक
टेस्ट मैच के पहले ही दिन परेड से लेकर ग्रीन पार्क चौराहे, मर्चेंट चेंबर हॉल के आस-पास टी-शर्ट खरीदने वाले क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ रही। कोई विराट के नाम की टी-शर्ट ले रहा था, तो कोई रोहित, बुमराह की। रंग-बिरंगी टोपियां, हैंड बैंड, मास्क, तिरंगा, सिर पर बांधने वाली तिरंगी पट्टी समेत अन्य सामग्री दर्शकों ने खरीदी।