India vs Bangladesh : भारत और बांग्लादेश CRICKET टीम के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच के चौथे दिन ग्रीन पार्क में बादल के बजाए भारतीय बल्लेबाज बरसे। टीम इंडिया ने पहली पारी 285/9 के स्कोर पर घोषित कर दी है। ऐसे में भारतीय टीम के पास 52 रन की बढ़त है। इससे पहले बांग्लादेश टीम पहली पारी में 233 रन पर सिमट गई थी। बांग्लादेश ने चौथे दिन की समाप्ति तक अपनी दूसरी पार में 2 विकेट पर 26 रन बनाए हैं। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चिटकाए। मंगलवार को टेस्ट का आखिरी और पांचवा दिन है।
नाराज फैन ने खोल दी GREEN PARK ड्रेनेज सिस्टम की पोल
टीम इंडिया ने पहली पारी की तूफानी अंदान में शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले 3 ओवर में 50 रन ठोक दिए। सभी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की क्लास लगाई। यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। उनके अलावा केएल राहुल ने 68, विराट कोहली ने 47 और ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंदों पर 23 रन और आकाश दीप ने 5 गेंदों पर 12 रन जड़े। जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
आज का मैच समाप्त कर दिया गया, 2 बजे रेफरी ने ground और pitch का निरीक्षण किया
मार खाने की नौटंकी करने वाले बांग्लादेशी फैन को Bangladesh वापस भेजा जा रहा
पहले तीन दिन में सिर्फ 35 ओवर का ही मैच हो सका। शनिवार और रविवार हुई बारिश के चलते मैच नहीं हो सका। भारत और बांग्लादेश के बीच KANPUR टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल बारिश के चलते खत्म कर दिया गया है. पहले खराब रोशनी के चलते मैच रोका गया था, फिर बारिश के कारण पूरे मैदान को ढक दिया गया था. पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हो सका, जिनमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए हैं. IND vs BAN Test Match
चौथे दिन मोमिनुल हक ने नाबाद शतक लगाया। उन्होंने 194 गेंदों पर 107 रन बनाए। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास कमाल नहीं किया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने 2-2 विकेट चटकाए। रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया।