India vs Bangladesh T 20 : भारत ने बांग्लादेश को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए। भारत ने 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
बांग्लादेश के स्टार खिलाडी Shakib Al Hasan अपने देश नहीं जाएंगे, जाने क्या है कारण ?
भारत से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने 29-29 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 39 रन बनाकर मैच खत्म किया। पहला टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। Ind vs Ban T2O
हार्दिक ने लगाया विनिंग सिक्स
हार्दिक पंड्या ने 12वें ओवर की पांचवीं बॉल पर तस्कीन अहमद के खिलाफ सिक्स लगाया। इसी के साथ टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। हार्दिक ने 16 बॉल पर 39 रन बनाए, उन्होंने 5 चौके और 2 सिक्स लगाए। नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
पांचवें दिन भारत ने कर दिया खेला, भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 7 विकेट से जीता
हार्दिक और नीतीश ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने इसके लिए महज 24 गेंदें ही खेलीं। बांग्लादेश से मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ।