INDIA vs BANGLADESH Test Match : ग्रीन पार्क में चल रहे भारत (INDIA) और बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट के दौरान एक बांग्लादेशी क्रिकेट फैन से मारपीट की जानकारी मिल रही है।
इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ग्रीनपार्क का मैदान तैयार, SEE VIDEO, PHOTOS
एक वेबसाइट के अनुसार Bangladeshi क्रिकेट प्रशंसक के साथ GREEN PARK स्टेडियम में मारपीट की गयी।
वहीं ACP अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि मारपीट की सूचना गलत है। बांग्लादेशी क्रिकेट फैन की तबियत बिगडी थी, जिसे रिजेंसी अस्पताल में इलाज को भेजा गया है। INDIA vs BANGLADESH Test Match
स्टार क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान
कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की, SEE PHOTOS
रोहित शर्मा, केएल राहुल, सरफराज लेकर आए अपना शेफ
टाइगर रूबी बांग्लादेश टीम का प्रशंसक है। वह बांग्लादेश के सभी मैचों में टीम की हौसलाअफजाई के लिए आता है। बताया जा रहा हैं कि सुबह सी बालकनी में बंगलादेश का झंडा थामे व टीम की टीशर्ट पहनकर अपनी टीम का मनोबल बढ़ा रहा था। गैलरी की आगे के हिस्से को कवर रखा गया था क्योंकि उस हिस्से में दर्शकों को बठाने की अनुमति पीडब्ल्यूडी ने नहीं दी थी। इसी दौरान टाइगर सबसे हटकर सबसे आगे जाकर अपने देश का झंडा लहरा रहा था।
ब्रांडेड फूड के साथ कनपुरिया खाने का लुत्फ ले सकेंगे क्रिकेट प्रेमी
रुद्राक्ष की माला पहनाकर होगा टीम के खिलाड़ी का ग्रैंड वेलकेम
मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वार जब उसे वहां से पीछे आने को कहा गया तो उसने इंकार करते हुए उन्हें कुछ भला-बुरा कहा। जिसके बाद बाउंसर ने उसे पकड़ कर पीछे आने लगे तो इसी में हल्की धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद टाइगर वहीं जमीन पर फैल गया और खुद को बाउंसर और भारतीय प्रशंसकों द्वारा मारने की बात करने लगा। कई बार उसे उठाने की कोशिश की गयी लेकिन वह मानने से इंकार करते हुए खुद की हालत खराब बताने लगा। जिसके बाद उसे रिजेंसी अस्पताल ले जाया गया।