India vs Bangladesh : भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में 2 क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन ग्रीन पार्क में बादल के बजाए भारतीय बल्लेबाज बरसे। सभी भारतीय बल्लेबाजों ने आते ही बांग्लादेशी गेंदबाजों की कुटाई शुरू की। केएल राहुल ने भी कानपुर टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
चौथे दिन का खेला समाप्त, टी-20 अंदाज में खेले भारतीय
नाराज फैन ने खोल दी GREEN PARK ड्रेनेज सिस्टम की पोल
केएल राहुल ने 33 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। इसके साथ ही वह KAPIL DEV के क्लब में शामिल हो गए। वह टेस्ट इतिहास में छठे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर ऋषभ पंत हैं।
मार खाने की नौटंकी करने वाले बांग्लादेशी फैन को Bangladesh वापस भेजा जा रहा
वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 47 रन बनाकर सबसे तेज 27000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर 535वें मैच की 594वीं पारी में पूरा किया। अभी तक यह रिकार्ड भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने 623 पारियों में सबसे तेज 27,000 रन बनाने का रिकार्ड बनाया था।
रुद्राक्ष की माला पहनाकर होगा टीम के खिलाड़ी का ग्रैंड वेलकेम
मैच बारिश के चलते समाप्त, ग्रीनपार्क पहुंची TEAMS वापस लौटी होटल
कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में रवींद्र जडेजा ने अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के अहमद खालिद को आउट कर अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज कराया है। इस मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट में 300 विकेट पूरा करने वाले सातवें गेंदबाज बने हैं। इससे पहले ये उपलब्धि कपिल देव पांडेय, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा के नाम थे।