India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Score: एशिया कप 2023 का फाइनल (Asia Cup Final) मैच श्रीलंका और भारत के बीच खेला जा रहा है। सिराज की आंधी के आगे पूरी श्रीलंका मात्र 50 रन पर ढह गई।
India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Score: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 15.2 ओवर में पवेलियन लौटा दिया। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले। एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई।
HARTALIKA TEEJ 2023: इस शुभ मुहूर्त में करें शिव-पार्वती की उपासना
श्रीलंका ने बांग्लादेश का रिकॉर्ड तोड़ा (India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Score)
यह भारत के खिलाफ किसी टीम का वनडे में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले, वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बांग्लादेश के नाम था। बांग्लादेश की टीम 2014 में 58 रन पर ऑलआउट हुई थी। वनडे में ओवरऑल सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
श्रीलंका का कोई भी बैटर 20 पार नहीं (India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Score)
भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बैटर जूझते नजर आए। टीम का कोई भी बैटर 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रनों की पारी खेली, जबकि दुशन हेमंथ ने 13 रन बनाए।
डीएम विशाख जी सख्त, बगैर एनओसी भूजल दोहन करने वालों पर होगी कडी कार्रवाई
चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी की (India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Score)
मोहम्मद सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 5 विकेट लेने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सिराज ने 5 विकेट के लिए 16 गेंदें ली। श्रीलंका के चामिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों पर ही 5 विकेट लिए थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
16 रन पर 6 विकेट गंवाए (India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Score)
पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिए है। ओपनर कुसल परेरा, कप्तान दसुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका जीरो पर आउट हुए, जबकि पथुम नसांका 2 और डी सिल्वा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।