Advertisements
योग दिवस पर भारत को विश्व कीर्तिमान से कराया जायेगा सम्मानित
JAIHINDTIMES NEWS
कानपुर नगर, अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को भारत को विश्व कीर्तिमान से सम्मानित करवाने का कार्यक्रम लाजपत भवन में होने जा रहा है, इस अवसर पर लगभग 30 योगासनो में सरदार पटेल योग एंड नेचुरोपैथी मेडिकल इंस्टिटयूट के प्रबन्धक डा0 राकेश चन्द्र पटेल के सानिध्य में योग के विभिन्न आसनो में संस्था के छात्र छात्रये विश्व कीर्तिमान बनाने हेतु तत्पर एवं समर्पित होगे साथ ही सभी धर्मो के धर्म गुरू और बुद्धिजीवी छात्र छात्राओं का मार्ग दर्शन करने के लिए उपस्थित होंगे।
सर्व धर्म का आयोजन
इस सम्बन्ध में वार्ता के दौरान बताया गया कि इस दौरान गोल्डन बुक आफ वल्र्ड रिकाॅर्ड एवं लिम्का बुक आफ रिकार्मर्ड की टीम के सानिध्य में विश्व कीर्तिमान बनाया जायेगा और उनके द्वारा विश्व रिकाॅर्ड से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही सर्व धर्म का आयोजन एवं संस्कृति कार्यक्रम और योग के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता प्रोत्साहन एवं एक सूत्र में एकीकरण कर सर्वधर्म सम्भाव का प्रचार एवं प्रसार करने के लिए सर्वधर्म संगोष्ठी का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में मिडास मल्टीट्रेड द्वारा मंच पर लाॅचिंग मिडस, सीनियर लीडर मोटिवेश्ज्ञन, लाॅचिंग एंटरनेटमेंट र्पाअ, देश से आये हुए लगभग 40 विशेष अतिथि भी उपस्थित होगा। इस अवसर पर सम्मान समारोह व पुरूस्कार वितरण भी किया जायेगा। वार्ता में उपेन्द्र मिश्रा, डा0 आरसीएस पटेल, शोभा मिश्रा, प्रशान्त तिवारी, अनिल पटेल, डा0 राजीव पोरवाल, सोम नारायण त्रिपाठी, वीर सिंह, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Loading...