Indian Medical Association (IMA) कानपुर शाखा को उत्कृष्ट कार्य के लिए हेड क्वाटर से UP कान-2024 का अवार्ड से सम्मानित किया गया। शुक्रवार को परेड स्थित भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. नंदनी रस्तोगी ने बताया 30 नवंबर को गाजियाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये अवार्ड दिया गया।
सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने बताया कि IMA उत्तर प्रदेश एवं नेशनल आईएमए द्वारा आईएमए कानपुर को उत्कृष्ट कार्यों के लिए विभिन्न अवॉर्ड दिए गए है। इस वर्ष हुए आईएमए CGP कानपुर सब फैकल्टी के लिए इस बार सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए एवं मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा रजिस्टर्ड मेंबर को क्रेडिट प्वाइंट्स दिए गए। पहली बार 3 दिन के हुए इस सीजीपी प्रोग्राम में आमजन और चिकित्सकों के लिए बहुत उपयोगी विषयों के साथ कम समय का पूरा सदुपयोग किया गया।
ये अवार्ड आए
डॉ. एसएस मिश्रा एवार्ड फॉर बेस्ट लोकल ब्रांच ऑफ आईएमए यूपी स्टेट 2023-2024, आईएमए कानपुर को दिया गया। डॉ. वीके कपूर एवार्ड फॉर उत्तम लोकल ब्रान्च प्रेसिडेंट ऑफ आईएमए यूपी स्टेट 2023-2024, डॉ नंदिनी रस्तोगी को मिला।
श्रीमती गुजेश्वरी तिवारी मेमोरियल अवॉर्ड फॉर बेस्ट ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी/चेयरमैन ऑफ एसीएमई बाय सीजीपी, आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी डॉ. विकास मिश्रा और डॉ. विकास शुक्ला को दिया गया।
रूप किशोर एण्ड चन्द्रानी टण्डन अवॉर्ड फॉर बेस्ट लोकल ब्रांच सचिव ऑफ आईएमए यूपी स्टेट 2023-2024, डॉ. कुनाल सहाय को दिया गया। डॉ. राज कपूर मेमोरियल एवार्ड फॉर उत्तम आईएमए सीजीपी रिफ्रेशर कोर्स 2023-24 बाय लोकल ब्रांच, आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी को मिला।
IMA यूपी स्टेट स्पेशल अवार्ड डॉक्टर फॉर डॉक्टर्स, डॉ अमित सिंह गौर को और प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवॉर्ड फॉर सर्विस रेंडर्ड टू आईएमए यूपी स्टेट 2023-2024, डॉ. शिवा कांत मिश्रा को मिला। प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवॉर्ड फॉर सर्विस रेंडर्ड टू आईएमए यूपी स्टेट 2023-2024, डॉ. प्रवीन कटियार को और इनोवेटिंग हैल्थ केयर फॉर टुमारो अवॉर्ड Of Recognision 2023-2024, डॉ. पंकज गुलाटी एडिटर जनरल 2023-24 आईएमए यूपी स्टेट को मिला।
हेड क्वाटर से मिला अवार्ड
आईएमए हेड क्वाटर नई दिल्ली की ओर से भी आईएमए कानपुर को उत्तम कार्यों के लिए कई अवार्ड घोषित किए गए। डॉ. नंदनी रस्तोगी ने बताया कि आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड फॉर बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ लोकल ब्रांच, डॉ नंदिनी रस्तोगी को दिया जाएगा। सेक्रेटीज एप्रिसिएशन अवॉर्ड डॉ. विकास मिश्रा और डॉ. विकास शुक्ला को दिया जाएगा। आईएमए डॉ. एकेएन सिन्हा नेशनल अवॉर्ड डॉ. सुनीत गुप्ता को मिलेगा।
30 नवंबर को हुआ था प्रोग्राम
IMA KANPUR में वर्ष 2023-2024 के सचिव डॉ. कुणाल सहाय ने बताया कि 30 नवम्बर को गाजियाबाद में इसका आयोजन किया गया था। IMA के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल, आईएमए यूपी स्टेट के अध्यक्ष डॉ. एमएम पालीवाल, आईएमए यूपी के सचिव डॉ. वीवी जिंदल के द्वारा ये सभी अवॉर्डस प्रदान किए गए हैं। आईएमए यूपी स्टेट जोन 3 के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डॉ. बृजेंद्र शुक्ला ने बताया कि नेशनल आईएमए द्वारा ये सभी अवॉर्ड्स 27 दिसंबर 2024 को हाईटेक्स एग्जिबिशन सेंटर हैदराबाद, तेलंगाना में प्रदान किए जाएंगे।