30 दिन पहले तक आरक्षित टिकट लेने की सुविधा
#indian railway: लॉकडाउन के बीच 12 मई से 15 जोड़ी राजधानी टाइप की स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. जबकि एक जून से 200 और ट्रेनें (मेल और एक्सप्रेस) चलने वाली हैं. रेलवे indian railways news ने एक बार फिर लॉकडाउन के बीच अपने नियमों में बदलाव किया है.
ले सकेंगे आरक्षित टिकट
अब रेल मंत्रालय indian railways news ने फैसला लिया है कि यात्री पहले की तरह 120 दिन पहले आरक्षित टिकट ले सकेंगे, यानी यात्री 120 दिन पहले टिकट रिजर्वेशन करा पाएंगे. यह सुविधा यात्रियों के लिए 31 मई की सुबह 8 बजे से उपलब्ध हो जाएगी. फिलहाल यात्रा से 30 दिन पहले तक आरक्षित टिकट लेने की सुविधा दी जा रही है.
तत्काल टिकट और करेंट बुकिंग
इसके साथ ही यात्री indian railways news एक 1 जून से यात्रा के लिए तत्काल टिकट और करेंट बुकिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. यह सुविधा 31 मई की सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. यानी यात्री 1 जून को सफर के लिए 31 मई की सुबह 8 बजे के बाद तत्काल टिकट बनवा पाएंगे.इसके अलावा सभी 230 ट्रेनों में 1 जून से पार्सल बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. indian railways news इसके लिए भी 31 मई को सुबह 8 बजे से पार्सल बुकिंग काउंटर खुल जाएंगे. यानी रेल मंत्रालय ने गुरुवार को फैसले में बदलाव किया है, वह 31 मई की सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा.
यात्रियों को सफर से एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा, जहां उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य होगा औैर स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग होंगे.