Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेल हेल्पलाइन नंबरों को एक साथ मिला दिया है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सभी मौजूदा हेल्पलाइन नंबरों की जगह अब 139 नंबर जारी किया है। जिससे यात्रियों के लिए इस नंबर को याद रखना और रेलवे से जुड़ना आसान हो गया है।
युवक ने साथी कांवड़ियों पर किया चाकू से हमला, मौत #HEALTH : वजन घटाने और शुगर कंट्रोल करने के लिए रोजाना करें इसका सेवन #BIHAR : एक्सप्रेस ट्रेन क्रेन से टकरा गई, जोरदार आवाज हुई और मच गई चीख पुकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलन
एकल नंबर 139 का उपयोग यात्रा के दौरान सभी पूछताछ और शिकायत दर्ज करने के लिए किया जाएगा। रेलवे (Railways) द्वारा जारी की गई जानकारी में कहा गया है कि जोनल रेलवे 139 के अलावा भी नया हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) या शिकायत नंबर जारी नहीं करेगा। नया नंबर रेल उपयोगकर्ताओं को एकीकृत सेवाएं प्रदान करेगा, जो सुरक्षा, शिकायतों, खानपान और सतर्कता के लिए केवल 139 डायल कर सकते हैं। नए नंबर की शुरुआत के साथ, बाकी सभी हेल्पलाइन नंबर बंद कर दिए जाएंगे।
139 नंबर विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होगा और यह आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) पर आधारित होगा। सभी मोबाइल फोन उपयोगकर्ता 139 पर कॉल करने के लिए पहुंच सकते हैं। इस नंबर पर यात्री, ट्रेन से संबंधित बुनियादी पूछताछ और पीएनआर स्थिति, टिकट (सामान्य और तत्काल) उपलब्धता, ट्रेन आगमन, प्रस्थान, प्रस्थान की तरह आरक्षण संबंधी पूछताछ के लिए एक एसएमएस भेज कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इस बार MAHASHIVRATRI पर बन रहा कल्याणकारी शिवयोग, जानें… होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं पुत्र प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण ने की थी भगवान शिव और पार्वती की पूजा, जानें विशेष मंत्र कब है AMALAKI EKADASHI, जानें … इस MAHASHIVRATRI करें ये दो कार्य, होगी शिव की कृपा PHALGUNA AMAVASYA, इस दिन भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय