Indian Railways: इंडियन रेलवे (Railways) ने आधिकारिक तौर पर अपने बहुप्रतीक्षित ‘स्वरेल’ (SwaRail) सुपर ऐप को लॉन्च कर दिया है। ये पैसेंजर्स को मल्टीपल रेलवे सर्विसेज के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन ऑफर करेगा। Indian Railways
बजट ब्रीफकेस लाल क्यों होता है, जानते हैं
CRIS (Centre for Railway Information Systems) द्वारा डेवलप इस ऐप का Beta वर्जन अब यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यूजर्स इसे Google Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
स्वरेल सुपर ऐप क्या है? (What is SwaRail)
‘SwaRail’ भारतीय रेलवे का वन-स्टॉप सॉल्यूशन है, जो यात्रियों को रेलवे से जुड़ी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि मौजूदा यूजर्स अपने RailConnect और UTSonMobile ऐप के लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर इस ऐप में लॉगिन कर सकते हैं. यानी अब एक ही अकाउंट से रेलवे की अलग-अलग सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
CRIS द्वारा डेवलप किया गया ये सुपर ऐप इंडियन रेलवेज के सभी पब्लिक-फेसिंग ऐप्लिकेशन्स को एक सिंगल प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट करता है। ऐप कई तरह के यूजर नीड्स को पूरा करता है, जिनमें शामिल हैं:
‘नवाचारी एआई समाधान’विषय पर 3 और 4 फरवरी को नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन
रिजर्व्ड टिकट बुकिंग्स
अनरिजर्व्ड टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग्स
पार्सल और फ्रेट इन्क्वायरी
ट्रेन और PNR स्टेटस इन्क्वायरी
ट्रेन पर फूड ऑर्डर्स
कंप्लेंट मैनेजमेंट के लिए रेल मदद
सोशल मीडिया पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट
CRIS ने सोशल मीडिया पर ऐप के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा, ‘डियर कस्टमर्स, आपका इंतजार खत्म हुआ! इंडियन रेलवेज ने बीटा टेस्टिंग के तहत अपना सुपर ऐप इंट्रोड्यूस किया है। ये ऐप अलग-अलग रेलवे सर्विसेज के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में काम करता है।’
स्वरेल कैसे डाउनलोड करें? (How to Download SwaRail)
बीटा वर्जन फिलहाल फर्स्ट-कम, फर्स्ट-सर्व्ड बेसिस पर उपलब्ध है। इंटरेस्टेड यूजर्स नीचे दिए गए लिंक्स का यूज करके ऐप डाउनलोड कर सकते हैं:
प्ले स्टोर: https://play.google.com/apps/testing/org.cris.aikyam
ऐप स्टोर: https://testflight.apple.com/join/aWFYt6et
यूजर दे सकते हैं फीडबैक
बीटा वर्जन टेस्ट करने वाले पैसेंजर्स swarrail.support@cris.org.in पर ईमेल के जरिए सीधे CRIS को अपना फीडबैक दे सकते हैं। फुल-स्केल रोलआउट से पहले यूजर्स का इनपुट ऐप को इम्प्रूव करने में मदद करेगा।