देश में अफवाहों का बाजार लगातार गर्म होता जा रहा है। अब इसका फायदा अराजकतत्व उठा रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) में गलत खबर पोस्ट कर लोगों की भावनाओं के साथ खेला जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया (social media) में किए जा रहे पोस्ट कहां तक सच है जब तक इसकी जानकारी जुटाई जाती है तबतक काफी देर हो गई होती हैं। देशवासियों को भ्रमित करने वाला ऐसा ही एक पोस्ट इस समय सोशल मीडिया में जम कर वायरल viral है। सोशल मीडिया पर #वायरल हो रहे एक पोस्ट मे दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब “महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन” कर दिया है।
यह भी खबरें पढें :
#NEWSEFFECT : डीएम कार्यालय में सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनिंग गन से चैकिंग
#KANPUR : डीएम साहब कलेक्ट्रेट में थर्मल स्कैनिंग गन और सैनेटाइजर नहीं #KANPUR : डीएम साहब के दफ्तर में ही कोरोना गाइडलान को साइडलाइन #CMYOGI : सीयूजी नंबर की हर कॉल खुद रिसीव करें डीएम और एसएसपी #HIGHCOURT : बिजली विभाग के निजीकरण टेंडर पर रोक, प्रशासन को नोटिस
एक सोशल मीडिया पर #वायरल हो रहे एक पोस्ट मे दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब “महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन” कर दिया है। on social media #वायरल In an ongoing post it is being claimed that the Indian Railways has changed the name of Hazrat Nizamuddin Railway Station to “Maharana Pratap Expression”. JAIHINDTIMES ऐसी खबरों की संवेदनशीलता को देखते हुए फैक्ट चैक करता है। खबरों की सच्चाई जानने निकली टीम को यह खबर फेक FAKE मिली।
यह खबर पढें
- #UTTARPRADESH : पत्रकार की मौत में महिला दारोगा गिरफ्तार
- #HIGHCOURT ने पूछा, ‘सरकारी सेवा की शर्तें क्या हैं?’
- #KANPUR : डीएम साहब के दफ्तर में ही कोरोना गाइडलान को साइडलाइन
- #FARMERSPROTEST : ये ट्रेने हुई कैंसिल, जानें लिस्ट
#PIBFactCheck
यह दावा #फर्जी है। @RailMinIndia ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। This claim is. FAKE. @RailMinIndia Has not taken any such decision.