#IndianGovernment : महिलाओं को देती है ये विशेष सुविधाएं, ऐसे उठाएं फायदा
AGENCY
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम आपको बता रहे हैं, उन विशेष सुविधाओं के बारे में, जो#IndianGovernment की तरफ से आपको मिलती हैं. इसमें गर्भवती महिलाओं को नगद भुगतान समेत अन्य सुविधाएं शामिल हैं. आगे जानिए इनके बारे में.
रेल से सफर : भारतीय रेल की तरफ से ट्रेन से सफर करने वाली महिलाओं को विशेष छूट दी जाती है. रेलवे के अनुसार अगर कोई महिला 58 साल से ज्यादा उम्र की हैं, तो उनको टिकट 50 फीसदी कम दाम पर मिलेगा. यह सुविधा एक्सप्रेस के साथ ही राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में भी मिलेगी.
गर्भवती महिलाओं को 6 हजार: केंद्र सरकार ने मातृत्व लाभ के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. इसके बाद से देशभर में गर्भवती महिलाओं और बच्चों को स्तनपान करानेवाली मां को 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. हालांकि यह योजना सिर्फ पहली संतान के लिए है.
मुफ्त जांच : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महिलाओं को हर 9 तारीख को मुफ्त जांच की सुविधा दी जाती है. यह सुविधा आप किसी भी सरकारी अस्पताल में पहुंचकर ले सकती हैं.
परिवहन की सुविधा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत ही आपको परिवहन की सेवा सरकार देती है. अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहती हैं, जहां सार्वजनिक परिवहन काफी कम है या फिर ना के बराबर है, तो आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि सरकार की तरफ से यह सहयोग 20 फीसदी से कम खर्च के तौर पर दिया जाता है.
कैसे होगा भुगतान : इन महिलाओं को तीन किस्तों में 5 हजार का भुगतान किया जाएगा. यह राशि महिला व बाल विकास मंत्रालय की तरफ से खाते में भेजी जाएगी. वहीं, गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण पर 1000 रुपये मिलते हैं.
घर बैठे कमाई का मौका : आप महिला हैं और घर बैठे कमाई करना चाहती हैं, तो आप महिला ई-हाट का रास्ता चुन सकती हैं. भारत सरकार ने एक विशेष पोर्टल लॉन्च किया है, जहां आप घर पर बनाए गए अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकती हैं.इसमें कोई बिचौलिया नहीं होता और सीधे आपको ग्राहक से डील करने का मौका मिलता है. इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/ पर पहुंच सकती हैं. यहां आपको खुद को रजिस्टर करना होगा.
मुफ्त कानूनी मदद : बलात्कार की शिकार हुई किसी भी महिला को मुफ्त कानूनी मदद पाने का पूरा अधिकार है. स्टेशन हाउस आफिसर (SHO) के लिए ये जरूरी है कि वो विधिक सेवा प्राधिकरण (Legal Services Authority) को वकील की व्यवस्था करने के लिए सूचित करे.
ऑनलाइन करें शिकायत : भारत सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए ऑनलाइन शिकायत करने का एक तंत्र तैयाार किया है. अगर आपके साथ आपकी कंपनी में या कामकाज की जगह पर किसी भी तरह का उत्पीड़न होता है, तो आप उसकी शिकायत shebox.nic.in पर पहुंचकर कर सकती हैं.अपनी शिकायत रजिस्टर करने के लिए आपको यहां खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के बाद आप अपनी शिकायत यहां दर्ज कर सकेंगे. हालांकि इस काम के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होना जरूरी है.