रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट को लेकर भी अहम फैसला लिया है…
#IndianRailway : भारतीय रेलवे नई योजना पर काम कर रही है. भारतीय रेलवे (IndianRailway) रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग में बदलाव करने जा रही है. अब रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट को लेकर भी अहम फैसला लिया है.
कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने रेलवे (Railway) की टाइमिंग में बदलाव किया था. इससे पहले कोविड 19 के कारण रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन खुलने से 2 घंटे पहले जारी किया जाता था. लेकिन अब फिर से यह चार्ट 30 मिनट पहले जारी किया जाएगा. इसमें फायदा यह रहेगा कि दूसरा चार्ट तैयार होने से पहले तक आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. यह टिकट आप पीआरएस काउंटरों से या ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं. हालांकि अब इस तकनीक के लिए लिए रेलवे अपनी सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करेगा.
यह भी खबरें पढें :
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में सभी बेटियों को 2 लाख रूपए दिए जायेंगे !
- बदल गए सड़क हादसे से जुड़े कानून, जानें…
-
जानें, शहद और गुड़ दोनों में से #DIABETES में कौन है ज्यादा फायदेमंद?
बता दें कि ट्रेन का पहला चार्ट ट्रेन के तय समय पर खुलने से 4 घंटे पहले तैयारकिया जाता है. वहीं अब दूसरे चार्ट के समय में बदलाव से मुसाफिरों के सामने टिकट बुकिंग के ज्यादा ऑप्शन मौजूद हैं. दूसरा चार्ट तैयार होने से पहले ऑनलाइन और पीआरएस टिकट काउंटर दोनों पर टिकट बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध होगी. यदि आप नहीं जानते तो हम आपको बता दें कि रेलवे अपना पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले जारी करता है. कोविड काल से पहले लागू निर्देशों के अनुसार, ट्रेन प्रस्थान के निर्धारित समय से कम से कम 4 घंटे पहले पहला रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता था. इसके बाद, दूसरे रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने तक पीआरएस काउंटरों के साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध सीटें बुक की जा सकती है. रेलगाड़ियों के प्रस्थान के निर्धारित समय से 5 मिनट से 30 मिनट पहले के बीच दूसरा रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाता था. किराया वापसी करने के नियमों के प्रावधानों के अनुसार, इस अवधि के दौरान बुक की गई टिकटों को रद्द करने की भी अनुमति दी गई थी.