Indian Railway : यात्रियों की सुविधा के लिए एक मार्च से रेलवे की ओर से कई ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी। इससे यूपी और बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से ट्रेनों (train) के संचालन को लेकर जानकारी दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
सुबह पीते है नींबू पानी, तो जान लें इसके कुछ गंभीर नुकसान, क्या है लेमनेड पीने का सही तरीका?
#DIABETES के मरीजों के लिए संजीवनी बूटी हैं आम की पत्तियां
#JAYAEKADASHI पर सुनें यह व्रत कथा, मिलेगी मुक्ति
बैंक लॉकर को लेकर #SUPREMECOURT ने #RBI को दिया ये आदेश
रेलवे के अनुसार…
05054/05053 लखनऊ छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी और 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन शुरू होगा। 05054 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन सप्ताह में चार दिन एक मार्च से एवं 05053 छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में चार दिन चार मार्च से अगले आदेश तक और 05083 छपरा-फर्रूखाबाद विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन दो मार्च से एवं 05084 फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन सप्ताह में तीन दिन तीन मार्च से अगले आदेश तक किया जायेगा।
लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी
05054 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी 01 मार्च से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ से 21.00 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 21.40 बजे, गोमतीनगर से 21.50 बजे, दूसरे दिन फैजाबाद से 00.30 बजे, अयोध्या से 00.49 बजे, शाहगंज से 03.35 बजे, जौनपुर से 04.16 बजे, वाराणसी से 06.30 बजे, औड़िहार से 07.13 बजे, गाजीपुर सिटी से 07.55 बजे, यूसुफपुर से 08.16 बजे, बलिया से 09.15 बजे तथा सुरेमनपुर से 10.12 बजे प्रस्थान कर छपरा 11.20 बजे पहुंचेगी।
मेथीदाना तेल बालों की ग्रोथ बढ़ाने और घने बाल पाने के लिए है कमाल, जानें…
कब रखा जाएगा फरवरी का आखिरी #PRADOSHVRAT, जानें… #HEALTH : जोड़ों के दर्द से हैं परेशान, तो इस…