रेलवे (Railway) ने मुंबई और दिल्ली के अलग-अलग स्टेशनों से बिहार और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलग-अलग शहरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें (special trains) चलाई है। रेलवे समय-समय पर ट्वीट कर नई ट्रेनों के टाइम टेबल की जानकारी मुहैया करा रही है।
हाईकोर्ट : मास्क से नाक न ढकी हो तो काट दो चालान #HEALTH : लू से बचाव के लिए रोजाना इन का करें सेवन दिल्ली में बढ़ा एक हफ्ते का लॉकडाउन जानें, आखिर क्यों HUNUMAN JI की पूजा से शांत हो जाते हैं शनिदेव निजी अस्पताल का खर्च देगी सरकार कब से शुरू हो रहा है वैशाख माह, क्या है इस माह का महत्व #HEALTH : बार-बार मीठा खाने की इच्छा को शांत करने के लिए इन… #HEALTH : गर्मी में अदरक का ज्यादा सेवन करते हैं जो जान लीजिए साइड इफेक्ट हाईकोर्ट ने बोला- चुनाव आयोग पर हत्या का मुकदमा क्यों न दर्ज किया जाय
उत्तर रेलवे (Railway) ने ट्वीट कर कहा कि 27 से 30 अप्रैल तक दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सहरसा, सीतामढ़ी, जयनगर दरभंगा और कटिहार के लिए सात स्पेशल ट्रेन (special trains) चलाई जाएगी। 27 अप्रैल को ट्रेन संख्या 04474 रात 11 बजे दिल्ली जंक्शन से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। जो दूसरे दिन रात 9 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04476 नई दिल्ली से 27 अप्रैल की रात 11 बजकर 55 मिनट पर भागलपुर के लिए रवाना होगी। जो अगले दिन रात 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04478 दिल्ली जंक्शन से 28 अप्रैल की रात 11 बजे सहरसा जंक्शन के लिए रवाना होगी। जो अगले दिन रात 1 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04480 नई दिल्ली से 29 अप्रैल की रात 11 बजकर 55 मिनट पर जयनगर के लिए रवाना होगी। जो दूसरे दिन सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।
हाईकोर्ट : मास्क से नाक न ढकी हो तो काट दो चालान #HEALTH : लू से बचाव के लिए रोजाना इन का करें सेवन दिल्ली में बढ़ा एक हफ्ते का लॉकडाउन जानें, आखिर क्यों HUNUMAN JI की पूजा से शांत हो जाते हैं शनिदेव निजी अस्पताल का खर्च देगी सरकार कब से शुरू हो रहा है वैशाख माह, क्या है इस माह का महत्व #HEALTH : बार-बार मीठा खाने की इच्छा को शांत करने के लिए इन… #HEALTH : गर्मी में अदरक का ज्यादा सेवन करते हैं जो जान लीजिए साइड इफेक्ट
ट्रेन संख्या 04482 दिल्ली जंक्शन से 29 अप्रैल की रात 11 बजे सीतामढ़ी के लिए रवाना होगी। जो दूसरे दिन सुबह 2 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04484 नई दिल्ली 30 अप्रैल की रात 11 बजकर 55 मिनट पर दरभंगा के लिए रवाना होगी। जो अगले दिन रात 11 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04486 दिल्ली जंक्शन 30 अप्रैल की रात 11 कटिहार के लिए रवाना होगी। जो दुसरे दिन सुबह 4 बजे पहुंचेगी।
उधर, पश्चिम रेलवे ने भी दानापुर के लिए बांद्रा टर्मिनस से 27 अप्रैल को ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 27 अप्रैल को BDTS से रात 11 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और बोरीवली, सूरत, वापी, बडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, कासगंज, फर्रुकाबाद, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, मुगलसराय, आरा, बिहटा स्टेशनों पर रुकते हुए 29 अप्रैल को दानापुर पहुंचेगी।
#UTTARPRADESHNEWS : यूपी में रविवार को लॉकडाउन, 1000 का जुर्माना त्वचा पर पड़ गए हैं लाल चकत्ते, खुजली और निशान मिटाएंगे ये घरेलू उपाय क्या आप भी करते हैं खाना खाते समय ये गलतियां तो… #HEALTH : गर्मी में इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही बॉडी को कूल भी रखती है लस्सी, जानिए फायदे #HIGHCOURT : उम्रकैद की सजा काट रहे बंदियों की रिहाई का सरकार को अधिकार #SUPREMECOURT : आखिर क्यों कहा- देश में ‘नेशनल इमरजेंसी’ जैसी स्थिति कब है हिंदू नववर्ष की पहली पूर्णिमा, जानें… #HEALTH : ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए ऐसे करें मूंग दाल का सेवन