भारत की गीता गोपीनाथ बनीं IMF की पहली…
गीता गोपीनाथ इंटरनेशनल मोनेटरी फंड की चीफ इकोनॉमिस्ट बन गई हैं. मैसूर में जन्मी इंडियन-अमेरिकन अर्थशास्त्री गीता इस पद से जुड़ने वाली पहली महिला हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के डायरेक्टर पद पर रहे मौरीस ऑब्स्टफेल्ड ने रिटायरमेंट से पहले ही 1 अक्टूबर 2018 को गीता गोपीनाथ के इस पद की घोषणा कर दी थी. मौरीस साल 31 दिसंबर 2018 को रिटायर हुए.
11वीं चीफ इकोनॉमिस्ट बनीं हैं
- गीता गोपीनाथ IMF की 11वीं चीफ इकोनॉमिस्ट बनीं हैं.
- गीता अभी तक हार्वर्ड विश्विद्यालय में प्रोफेसर रहीं.
- आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड का कहना है कि, ‘ गीता गोपीनाथ दुनिया की बेहतरीन अर्थशास्त्रियों में से एक हैं.
- उनके पास उम्दा शैक्षणिक योग्यता के साथ व्यापक अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी है.
- ‘बता दें, इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) की शुरुआत 27 दिसंबर 1945 से हुई. इसका हेडक्वाटर वॉशिंगटन, डी.सी. में है.
- अभी तक कोई भी महिला मुख्य अर्थशास्त्री के पद पर नहीं जुड़ी.
- ऐसा पहली बार है जब भारत की गीता गोपीनाथ इस पद को संभालने जा रही हैं.
कौन हैं गीता गोपीनाथ
- गीता गोपीनाथ का कर्नाटक के मैसूर शहर में जन्म हुआ.
- उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से बीए और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिस्ट से एमए की डिग्री ली.
- इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन से भी एमए किया.
- इसके बाद साल 2001 में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की.
Loading...