Indira Gandhi International Airport : DELHI के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर सुबह करीब 5 बजे टर्मिनल-1 की छत गिर गई। इसकी चपेट में कई टैक्सियां और कारें आ गईं। 6 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
तीन लाइसेंसी असलहा रखने वालों पर दर्ज होगा आर्म्स एक्ट का मुकदमा
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि दबी गाड़ियों में लोगों के फंसे होने की आशंका के कारण सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टर्मिनल-1 की छत की शीट के अलावा सपोर्ट बीम भी ढह गया है। इससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा। दमकल की तीन गाड़ियां एयरपोर्ट पर राहत-बचाव में जुटी हैं।
कौन बनेगा नया मुख्य सचिव? रेस में कई सीनियर IAS
चंडीगढ़ में अब दुकानें 24 घंटे खुलेंगी
सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर लिखा, ‘मैं निजी तौर पर हालात पर नजर रख रहा हूं। सभी एयरलाइंस को टर्मिनल-1 पर प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें काम कर रही हैं। बचाव अभियान अभी भी जारी है।’