ARTI PANDEY
KANPUR
Infection hospital built by converting corona in Hallet: शहर में मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए सरकारी अस्पतालों ने अपनी तैयारियां कर ली है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में मैटरनिटी विंग जिसे पहले कोरोना अस्पताल में बदल दिया गया था अब उसे मंकीपॉक्स के लिए तैयार कर दिया गया है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय काला ने जानकारी देते हुए बताया कि, हम लोगों ने एक पूरा अलग ही अस्पताल संक्रमण के लिए तैयार कर दिया है। पहला फ्लोर मंकीपॉक्स के लिए, दूसरा फ्लोर कोरोना के लिए और तीसरा फ्लोर बच्चों के लिए। जिस बीमारी के मरीज हमारे पास आते है उनको भर्ती करने की पूरी व्यवस्था तैयार कर ली गयी है। डेंगू, मलेरिया, विचित्र बुखार, कोरोना और अन्य संक्रमण के मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाया गए है।(Infection hospital built by converting corona in Hallet)
NAG PANCHAMI 2022: सालों बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग
KANPUR CRIME : बेटे ने पिता की गर्दन रेतकर की नृशंस हत्या
ब्लड बैंक के कर्मचारी को दबोचा, चार हजार रूपए में बेच रहा था खून
नोडल अधिकारी करेंगे देखरेख(Infection hospital built by converting corona in Hallet)
इस अस्पताल के नोडल अधिकारी मेडिसिन विभाग के डॉ अजेश को बनाया गया है। उनकी ही देखरेख में यहां आने वाले सभी मरीजों का इलाज होगा। डॉ अजेश से जब हुनमे बात की तो उन्होंने बताया, हम लोगों ने पूरी तरह से सभी संक्रमण के लिए इन अस्पताल को तैयार कर लिया है। हम लोगों के पास रिज़र्व स्टाफ भी सतह ही दवाइयों का भी स्टॉक पर्याप्त मात्रा में रख लिया गया है।
KANPUR NEWS :मैनेजमेंट गुरू ACP त्रिपुरारी पांडेय का ट्रांसफर
SAMAJWADI PARTY OPEN LETTER : ‘जहां मिले सम्मान, वहां जा सकते हैं’
GSVM MEDICAL COLLEGE : GSVM में 15 नए चिकित्सा शिक्षक मिले
KGMU में होंगी सैंपलों की जांच(Infection hospital built by converting corona in Hallet)
सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए कहा, जितने भी सैंपल मंकीपॉक्स के लिए जाएंगे उनकी जांच केजीएमयू लखनऊ में की जाएगी। इसके लिए वहां पर दो सीनियर प्रोफेसर को तैनात किया गया है जो राज्य स्तर की जांचे कर पाए।
तमंचे से फायरिंग में तीन दोस्त अरेस्ट
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कानपुर कमिश्नर आईएएस राजशेखर
सीएमओ की सलाह घर पर इलाज न करे(Infection hospital built by converting corona in Hallet)
केरल के बाद दिल्ली और अब देश के अलग अलग शहरों में मंकीपॉक्स के मरीजों की खबर के बाद से ही शहर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया था। आनन फानन प्रशासन और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के साथ बैठक करके सीएमओ डॉ आलोक रंजन ने रणनीति तैयार करते हुए मंकीपॉक्स और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के लिए डॉक्टरों को तैयार रहने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर लोगों के शरीर में दाने निकलते है या बुखार आता है मंकीपॉक्स जैसे लक्षण लगते है तो तत्काल डॉक्टर से कंसल्ट करें, घर पर अपना इलाज बिल्कुल न करे।(Infection hospital built by converting corona in Hallet)
GORAKHPUR NEWS : CDO के सरकारी आवास के बाहर बुजुर्ग ने पढ़ा नमाज, वीडियो वायरल
बीजेपी पार्षद के भतीजे की गोली मारकर हत्या
UTTAR PRADESH NEWS : 13 मेडिकल कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य के भरोसे चल रहे
भारत के इतिहास में पहली बार सेना भर्ती में जाति पूछी जा रही !