International Day of Yoga : योग दिवस (International Day of Yoga) पर कानपुर (KANPUR) में ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park) सहित कई स्थानों पर योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान लोगों को योगासन बताए गए और उनके लाभ बताए गए। योग गुरुओं ने आसन करते हुए कौन सा आसन करना चाहिए और कब करना चाहिए बताया। International Day of Yoga
14 करोड की जमीन कब्जा मुक्त करायी
हजारों लोगों ने ग्रीन पार्क में एक साथ योग अभ्यास किया। यहां मेयर प्रमिला पांडेय, सांसद रमेश अवस्थी और विधायक सुरेश मैथानी सहित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) उपस्थित थे। दीप प्रज्वलन और बैलून छोड़कर योग दिवस कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद सभी ने योगाभ्यास किया।
कानपुर में युवक की सिर कूचकर हत्या
इस बैंक का RBI RESERVE BANK OF INDIA ने लाइसेंस किया रद्द
लोगों से की अपील की
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Nand Gopal Gupta Nandi) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Day of Yoga) के अवसर पर लोगों से अपील की कि सभी लोग योग का अभ्यास प्रतिदिन जरूर करें। अपनी दिन चर्चा में योग को शामिल करें और निरोगी रहें। उन्होंने कहा कि जगह-जगह जहां कही भी शिविर लगे वहां पर जरूर जाए।
मंत्री नन्दी ने कहा कि भारतीय संस्कृति की ऐतिहासिक धरोहर योग मानव शरीर की एक ऐसी जरूरत है, जिसके अभ्यास के हजारों फायदे हैं। जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन को बनाए रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाएं।
हाईकोर्ट ने 65% आरक्षण का फैसला किया रद्द
जहरीली शराब से 29 की मौत, जांच CID को सौंपी