#Delhi : फेस्टिवल सीजन (Festivalseason) में अंतरराज्यीय बस सेवाएं (Interstate bus services) शुरू । छह महीने बाद मंगलवार से सेवाएं दोबारा शुरू होने से यात्रियों की सहूलियत बढ़ जाएंगी। 3500 बसों के सड़कों पर उतरने से रोजाना यात्रियों को उतर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड सहित आसपास के तमाम राज्यों के अलग अलग शहरों में पहुंचना आसान हो जाएगा। हालांकि कोरोना काल में बस सेवाएं शुरू होने पर यात्रियों के साथ साथ कर्मियों को सभी एहतियातों का सख्ती से पालन करना होगा।
यह भी खबरें पढें :
- #WHATSAPP में आने वाला है कमाल का फीचर
- #INDIANRAILWAYS : घर से ट्रेन तक आपका सामान पहुंचाएगी रेलवे
- #HIGHCOURT : पार्कों, खेल मैदानों के अतिक्रमण पुलिस से हटवाए जाएं
- #KANPUR : घाटमपुर के बूथ ईवीएम खराब
- #KANPUR डीएम और उनकी पत्नी, बेटा कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली से उतर प्रदेश के अलग अलग शहरों से रोजाना 1519 बसें यात्रियों को सेवाएं देंगी। हरियाणा रोडवेज की 757, उतराखंड के लिए 313, पंजाब 139, हिमाचल प्रदेश से 128, पेप्सू की 75, राजस्थान की 254, सीटीयू की 18, जम्मू कश्मीर-11, गढ़-हापुड़-40 जबकि दिल्ली(निजी) की 213 बसें यात्रियों को सुविधा देने के लिए तैयार हैं। तीनों बस अड्डे पर सेवाएं शुरू करने की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
बस की सभी सीटों पर यात्रियों को सफर करने की इजाजत दे दी गई है। लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए कम से कम एक मीटर की दूरी का कैसे पालन होगा, यह अभी भी एक बड़ा सवाल है। हालांकि तय एसओपी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, बावजूद इसके वास्तविकता में इसे लागू करने में परिवहन सहित अन्य संबंधित विभागों की जिम्मेवारी और बढ़ जाएंगी।
यह भी खबरें पढें :
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- #HATHRASSCANDAL : एडीजी कानून-व्यवस्था, गृह सचिव #HIGHCOURT में पेश
- #UTTARPRADESH : पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा
- #UNLOCK 6.0 GUIDELINES : देश में आज से शुरू हुआ अनलॉक 6.0,
- #KANPUR : पप्पू बाजपेई हत्याकांड में परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप