SHUBHANGI DWIVEDI
कानपुर। हड्डी रोगियों को महंगे इम्प्लांट खरीदवाए जाने के मामले की जांच शुरू हो गई है। शासन के निर्देश पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College) प्रबंधन ने उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। कमेटी ने डॉ. संजय कुमार के बयान दर्ज कर रोगियों की फाइलें देखीं। उन्होंने अभिलेखों का ब्योरा भी मांगा है। अस्थि रोग विभाग के डॉ. संजय कुमार के खिलाफ विभाग के ही डॉ. सौरभ सक्सेना ने लिखित शिकायत की थी। इस संबंध में डॉ. संजय कुमार ने बताया कि रोगी खुद इम्प्लांट खरीदकर लाते हैं। उन्हें इम्प्लांट के संबंध में जानकारी दी जाती है। किसी से यह नहीं कहा जाता कि यही इम्प्लांट लगवाएं। इस संबंध में यह कहा गया था कि इम्प्लांट के लिए किसी कंपनी को निश्चित कर दिया जाए जिससे रोगियों को दिक्कत न हो और सस्ती कीमत पर रोगियों को अच्छे किस्म के इम्प्लांट उपलब्ध हो जाएं। रोगी के हित को ध्यान में रखकर ही कोई कार्य किया जाता है। वहीं, शिकायत करने वाले डॉ. सौरभ सक्सेना ने कहा कि वह रोगियों का हित चाहते हैं। कमेटी मामले की जांच करके रिपोर्ट देगी।
बेटे ने की पिता की पीट-पीटकर हत्या
गोरखपुर में लापता मां-बेटे का नदी में मिला शव
बड़े ही नहीं बच्चे भी हो सकते हैं थायरॉइड के शिकार, करें पहचान
षटतिला एकादशी के दिन न करें ये गलतियां
नोडल अधिकारी ने वही देखा, जो अफसरों ने दिखाया
तेज तर्रार रिपोर्टर यशपाल शर्मा को हिमाचल प्रदेश में नई जिम्मेदारी मिली
जोखिमभरा काम अपने बुलंद हौसलों से आसानी से कर सकती हैं लड़कियां : शिवानी कालरा