ARTI PANDEY
हरियाणा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने इन्टर्नशिप कार्यक्रम-2019 के लिए पात्र छात्रों से इन्टर्नशिप हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदनकर्ताओं को अपने आवेदन निर्धारित फार्म में भरकर अनापत्ति प्रमाण सहित 31 जनवरी, 2019 तक जमा करवाने होंगे।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आवेदकों को अपना आवेदन विभाग की वैवसाइट phedharyana.gov.in पर ऑनलाइन जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि इस इन्टर्नशिप कार्यक्रम में हरियाणा राज्य में चल रहे शिक्षण संस्थानों व विश्वविद्यालयों से सिविल और मकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक के तीसरे और चौथे वर्ष के छात्र तथा एमटैक के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम 12 सप्ताह का होगा जो आगामी 1 जून, 2019 से 31 अगस्त, 2019 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि बीटैक कर रहे छात्रों को 5000 रुपये प्रति माह स्टाइफंड तथा एम टैक के छात्रों को 8000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइफंड दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 1 दिसम्बर, 2018 से 31 जनवरी, 2019 तक किया जा सकता है। इसके अलावा, 1 फरवरी से 28 फरवरी, 2019 के बीच विभाग द्वारा आवेदनों की छंटनी की जाएगी और अप्रैल 2019 के पहले सप्ताह में चयनित छात्रों का परिणाम घोषित किया जाएगा।