INX मनी लॉन्ड्रिंग केस : पी. चिदंबरम के बेटे #KartiChidambaram गिरफ्तार
CBI ने एयरपोर्ट से किया अरेस्ट
AGENCY
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता पी चिदंबरम के बेटे #KartiChidambaram को सीबीआई ने गिरफ़्तार कर लिया है. सीबीआई ने चेन्नई से कार्ती चिदंबरम को गिरफ़्तार किया है. INX मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्ती की गिरफ़्तारी हुई है.इस केस में कुछ दिन पहले ही उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) एस. भास्कर रमन को भी गिरफ्तार किया गया था.
सीबीआई आज कार्ति को दिल्ली लाएगी और कोर्ट में पेश करेगी. हाल ही में उनके सीए को भी गिरफ़्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है.
जानिए, क्या है मामला
- यह मामला 2007 में पी. चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया के 305 करोड़ रुपये विदेशी फंड हासिल करने से जुड़ा है.
- आरोप हैं कि फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) क्लीयरेंस हासिल करने में अनियमितता बरती गई.
- आरोप हैं कि कार्ति को इस मामले में 10 लाख रुपये मिले थे. इडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.
- सीबीआई 2006 में एयरसेल-मैक्सिस डील में FIPB क्लीयरेंस देने में अनियमितता के मामले की जांच कर रही है.
- कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने कर संबंधी जांच से बचने के लिए पीटर और इंद्राणी मुखर्जी के स्वामित्व वाली मीडिया कंपनी आईएनएक्स से कथित तौर पर धन लिया था.
- वहीं, कार्ति और उनके पिता पी. चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इंकार किया है.