डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी यानी DPC की बैठक में डीजी रैंक में प्रमोशन के लिए 29 नामों पर चर्चा की गई। इसमें 1992 बैच से लेकर 1995 बैच तक के अफसरों को शामिल किया गया।
IPS officers Promotion : यूपी में IPS अफसरों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। 2000, 2007, 2011, 2012 और 2021 बैच के 84 में से 57 IPS अफसरों का प्रमोशन होगा। 27 का प्रमोशन अटक गया है। इनमें 75 एनकाउंटर करने वाले अजय पाल शर्मा समेत 4 ऐसे अफसर हैं, जिनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।
Promotion of IAS officers : 95 IAS अफसरों को पदोन्नति का तोहफा, पढ़िए लिस्ट
गुरुवार को डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी यानी DPC की बैठक में डीजी रैंक में प्रमोशन के लिए 29 नामों पर चर्चा की गई। इसमें 1992 बैच से लेकर 1995 बैच तक के अफसरों को शामिल किया गया। 1992 के IPS जसवीर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई (नियम 8) के चलते उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।
बचे अफसरों को पद खाली होने पर प्रमोशन देने पर सहमति बनी। 28 अफसरों में 5 अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि बाकी अफसर प्रदेश में ही तैनात हैं। इसके बावजूद केवल दीपेश जुनेजा ही डीजी बन सकेंगे। वजह- प्रदेश में डीजी रैंक के लिए 14 पोस्ट हैं, लेकिन इस समय खाली नहीं है।
DPC बैठक मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोकभवन में मुख्यसचिव कार्यालय में बैठक हुई। DGP प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार और प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज शामिल रहे। राज्यपाल की सहमति मिलते ही इन अफसरों के प्रमोशन की सूची जारी कर दी जाएगी।
लक्ष्मी सिंह समेत 3 अफसर बनेंगे एडीजी
जो अफसर प्रमोशन के लिए उपयुक्त पाए गए, उनमें 2000 बैच के IPS लखनऊ रेंज के IG प्रशांत कुमार द्वितीय, गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह और UP ATS के चीफ नीलाब्जा चौधरी का नाम शामिल हैं। यह सभी ADG हो जाएंगे।
2007 बैच के 12 अफसर बनेंगे IG
2007 बैच के 12 अफसरों को प्रमोशन मिलेगा। इन्हें IG बनाया जाएगा। इसमें तीन अधिकारी ऐसे हैं, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। इसमें IB में तैनात नितिन तिवारी, केंद्रीय गृह मंत्रालय में DIG दीपिका तिवारी और ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी में तैनात प्रतिभा अम्बेडकर का नाम शामिल है। इन तीनों अफसरों को राज्य सरकार प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा।
बाकी सभी 9 अफसरों में डीआईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक, डीआईजी कानपुर रेंज जोगेंद्र कुमार, डीआईजी मुख्यालय रवि शंकर छवि, डीआईजी सुरक्षा विनोद कुमार, डीआईजी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मेरठ भारती सिंह, कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, डीआईजी मिर्जापुर रेंज राकेश प्रताप सिंह, डीआईजी महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन योगेश कुमार सिंह और डीआईजी अभियोजन गीता सिंह को प्रमोशन मिलेगा।
2011 बैच के आईपीएस और प्रयागराज के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा को फिलहाल प्रमोशन नहीं मिलेगा। उनके खिलाफ नियम 8 के तहत कार्रवाई चल रही है, जिसके कारण उनके नाम पर चर्चा नहीं की गई।
इसी तरह 2010 बैच के आईपीएस शगुन गौतम को भी प्रमोशन नहीं मिलेगा। शगुन गौतम के खिलाफ भी जांच चल रही है। 2008 बैच की आईपीएस एसपी अलंकृता सिंह जो बिना अनुमति के विदेश में हैं, उनके खिलाफ भी नियम आठ के तहत चल रही कार्रवाई चल रही है, जिसके चलते उन्हें प्रमोशन नहीं मिलेगा।
एसपी से डीआईजी बनने के लिए 27 अफसर योग्य मिले हैं। यह सभी अफसर 2011 बैच के हैं, जो एसएसपी से डीआईजी बनेंगे। इस बैच में केवल मोहम्मद इमरान ऐसे अफसर हैं, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। उन्हें प्रोफार्मा प्रोन्नति दी जाएगी। इस सूची में पांच जिलों के पुलिस कप्तान भी हैं, जो एसएसपी से डीआईजी बनेंगे। इसमें मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह, शाहजहांपुर के एसएसपी राजेश एस, फर्रुखाबाद के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी और झांसी की एसएसपी सुधा सिंह को डीआईजी के पद पर प्रमोशन मिल जाएगा।
2012 बैच के 15 अफसरों को मिलेगा सेलेक्शन ग्रेड
2012 बैच के 15 आईपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा। इसमें विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, आशीष तिवारी, सचींद्र पटेल, विपिन टाडा, सुजाता सिंह, प्रताप गोपेंद्र यादव, अभिषेक यादव, संकल्प शर्मा, सोमेन वर्मा, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा, हेमराज मीणा, सलमान ताज पाटिल और राजकरन नय्यर शामिल हैं। 2021 बैच के अफसर अब एएसपी से एसपी की रैंक में शामिल हो जाएंगे। इस बैच में कुल 20 अफसर हैं।