1988 बैच के आईपीएस विजय कुमार (IPS Vijay Kumar) यूपी के नए कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए गए हैं। वह डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI) ने आदेश जारी कर दिए हैं। कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हो गए। उनके पहले डीएस चौहान को भी कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।
एक्सीडेंट में 2 नाबालिग की मौत, 1 घायल
निर्जला एकादशी व्रत पर भूलकर भी न करें ये काम
असलहा ट्रांसफर न होने से लोग परेशान
प्रदेश के नये पुलिस मुखिया के पद के लिए डीजी कोआपरेटिव सेल आनंद कुमार और विजय कुमार में से किसी एक को चुना जाना था। मुख्यमंत्री योगी ने आईपीएस विजय कुमार के नाम पर मुहर लगा दी। इसके पहले बीते सोमवार को शासन स्तर पर मंथन के बावजूद पुलिस विभाग के नये मुखिया के चयन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग नहीं भेजा जा सका।
कब से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, जानें
HIGH COURT ने KDA वीसी की याचिका को खारिज कर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया
24 घंटे में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपियों को दबोचा
नहीं मिल सका है पूर्णकालिक डीजीपी
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को बीते एक साल से कार्यवाहक डीजीपी के सहारे ही काम चलाना पड़ रहा है। 11 मई 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल को अचानक हटा दिया गया था। इसके बाद डीजी इंटेलीजेंस डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। 31 मार्च 2023 को डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया। आरके विश्वकर्मा 30 मई 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। अब आईपीएस विजय कुमार की कार्यवाहक डीजीपी के रूप में नियुक्ति हुई है। इसे लेकर यूपी की भाजपा सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है।
रेलवे कर्मी मोहम्मद अफरोज की हत्या का पर्दाफाश
हैवानियत की शिकार मासूम बच्ची की मौत