Irfan Solanki case : राज्य सरकार ने कानपुर की Sisamau सीट से सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) और उनके भाई रिजवान सोलंकी को मकान पर कब्जे की कोशिश में आगजनी के मामले में मिली सजा बढ़ाने की अपील की है.
हाईकोर्ट की फटकार, बढ़ी कीमत पर नहीं लगेगा अतिरिक्त रोड टैक्स
इरफान सोलंकी की 7 साल की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने के लिए प्रदेश सरकार ने Allahabad High Court में अपील दाखिल की। अपील में सपा विधायक सहित अन्य आरोपियों को षड्यंत्र के आरोप में बरी करने के आदेश को चुनौती भी दी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और Irfan Solanki की अपीलों पर एकसाथ सुनवाई के लिए साथ सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तारीख तय की है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता एवं न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने दिया है.
कानपुर की विशेष अदालत ने जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में फातिमा का घर जलाने के मामले में दोषी करार देते हुए गत 7 जून 2024 को सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच लोगों को सात साल कैद व जुर्माने की सजा सुनाई थी. वह महाराजगंज जेल में बंद है. स्पेशल कोर्ट ने इसी मामले में षड्यंत्र के आरोप में इरफान सोलंकी को बरी कर दिया है. राज्य सरकार ने अपील में 7 साल कैद की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग की है.
‘पत्रकार’ विराट कोहली ने लिया गौतम गंभीर का इंटरव्यू
ऐसा मंदिर जहां पुरुष महिलाओं की तरह सज-धजकर, साड़ी पहनकर करते हैं पूजा
राज्य सरकार ने षड्यंत्र के मामले में सोलंकी को बरी करने के आदेश के खिलाफ भी अपील दाखिल की है. तीनों अपीलों की एक साथ सुनवाई होगी. हालांकि इससे पहले सोलंकी की अपील पर राज्य सरकार ने जवाबी हलफनामा दाखिल किया और पूर्व विधायक की अपील खारिज करने की मांग की. सोलंकी की अपील में विशेष अदालत कानपुर नगर द्वारा दी गई सात साल कैद व जुर्माने की सजा को रद्द किए जाने की मांग की गई है. इसके अलावा अंतिम निर्णय तक सजा पर रोक लगाने और जमानत पर रिहा किए जाने की भी मांग की गई है.