RAHUL PANDEY
महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को सोमवार को कानपुर कोर्ट लाया गया। जाजमऊ आगजनी मामले में अभियोजन की ओर से सोमवार को कोर्ट में गवाह नहीं पेश किया जा सका।
जानें-मां शैलपुत्री की उत्पत्ति की कथा एवं महत्व
नीलाब्जा चौधरी जेसीपी अपराध कानपुर कमिश्नरेट
बिना पैसे मिठाई नहीं दी तो दरोगा ने पीटा, दरोगा सस्पेंड
इसके कारण एमपीएमएलए (MPMLA) सेशन कोर्ट ने मंगलवार की तारीख मुकदमे में नियत कर दी। वहीं एमपीएमएलए लोअर कोर्ट में भी इरफान के मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने इसमें 4 जुलाई की तारीख नियत कर दी है। मुकदमों की सुनवाई न होने के कारण इरफान (Irfan Solanki) को लगभग दो बजे ही कोर्ट से वापस महाराजगंज जेल के लिए रवाना कर दिया गया। मीडिया कर्मियों के कई सवालों पर इरफान बोले, ऊपर वाला है इंसाफ अभी जिंदा है। उन्होंने हाथ उठाकर अपने समर्थकों व परिवार के लोगों का अभिवादन किया। पत्नी नसीम पर लग रहे आरोपों से संबंधित सवाल पर वह चुप्पी साध गए।
मानसिक तनाव से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो जरूर करें
समाधान दिवस पर लापरवाही बरतने पर कमिश्नर सख्त
पुलिस कमिश्नर आवास के पास 4-टुकड़ों में मिला शव
महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर लाया गया। सपा विधायक की एमपीएमएलए सेशन कोर्ट व लोअर कोर्ट में कई मुकदमों में पेशी थी। सेशन कोर्ट में जाजमऊ में प्लाट में हुई आगजनी के मामले में अभियोजन को 15वें गवाह के रूप में मुख्य विवेचक को पेश करना था और उसके बयान दर्ज किए जाने थे। विवेचक गवाही देने नहीं आ सके।
अभियोजन ने समय की मांग की जिस पर कोर्ट ने कल की तारीख नियत कर दी। वहीं लोअर कोर्ट में बांग्लादेशी नागरिक डॉ. रिजवान का फर्जी निवास प्रमाण पत्र जारी किए जाने, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद नसीम आरिफ द्वारा जमीन कब्जाने के मामले में जाजमऊ थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे के अलावा पुलिस विवाद से संबंधित मामले, कोरोना काल के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने संबंधित मामले, आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मुकदमों में पेशी होनी थी। अधिवक्ता करीम अहमद सिद्दीकी ने बताया कि इन मामलों में भी सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने इन मुकदमों में 4 जुलाई की तारीख नियत कर दी है।
जानिए, पंचामृत और चरणामृत में क्या है अंतर
भगवान को भोग लगाते समय बोलें ये मंत्र
पढ़िए साप्ताहिक पंचांग, रथ यात्रा
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम