ARTI PANDEY
KANPUR CRIME NEWS: कानपुर (KANPUR) में बुधवार रात 3 बदमाशों ने लोहा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। व्यापारी के 7 लाख रुपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपाचे बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने लोहा व्यापारी संजय गौड़ को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।KANPUR CRIME NEWS
सूचना पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम को घटनास्थल से दो खोखे मिले हैं। सूचना मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को डांट लगाई। घटना चकेरी थाने से कुछ मीटर की दूरी पर हुई है।KANPUR CRIME NEWS
कलेक्टरगंज के दो व्यापारियों के दुकान, घर में इनकम टैक्स रेड
छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा की हत्या
अब नो कर्फ्यू नो दंगा…यूपी में सब चंगा
सीने में उतार दी गोलियां
मृतक व्यापारी का नाम संजय गौड़ (50) है। वो चकेरी इलाके के गांधीग्राम गोपाला अपार्टमेंट में रहते थे। उनका शिवकटरा में रामा आयरन ट्रेडर्स के नाम से लोहे का कारोबार है। देर शाम संजय दुकान में मुनीम सुजीत पाल और उत्तम अवस्थी के साथ हिसाब मिला रहे थे। करीब 8:30 बजे अपाचे बाइक से 3 तीन लड़के वहां पहुंचे। उन्होंने मुंह को कपड़े से ढका हुआ था। दुकान के अंदर आते ही उन्होंने तमंचे के बल पर लूटने की कोशिश की। बदमाशों ने पहले तो डराने के लिए जमीन पर गोली चलाई। लेकिन संजय पीछे नहीं हटे। वो बदमाशों से भिड़ गए। इसके बाद बदमाशों ने एक के बाद एक संजय के सीने में कई गोलियां उतार दी। इसके बाद करीब 5 से 7 लाख का कैश लेकर भाग निकले। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही बाजार की दुकानों के शटर गिर गए।KANPUR CRIME NEWS
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
बाजार के दूसरे व्यापारी वहां पहुंचे गए। व्यापारी संजय को पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया गया। रीजेंसी अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उधर लूट एंड शूट की जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और व्यापार मंडल के कई नेता मौके पर पहुंच गए। इस दौरान चकेरी (Chakeri) थाने के साथ ही पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, DCP ईस्ट रवींद्र कुमार, ADCP क्राइम मनीष सोनकर (ADCP Crime Manish Sonkar) समेत कई पुलिस अफसर मौके पर जांच शुरू कर चुके थे।
15% बच्चों में अंधता का है कारण मोतियाबिंद की समस्या
6 रोहिंग्या, एक बांग्लादेशी समेत आठ लोगों को ATS ने किया अरेस्ट
तमंचे के बल पर बंधक बनाया
इस दौरान संजय के कारखाने में करीब 6 मजदूर थे। लेकिन बदमाशों के हाथ में तमंचा था। बदमाशों ने सभी मजदूरों को गाली-गलौज करते हुए कारखाने के अंदर कर दिया। इससे कोई शोर भी नहीं मचा सका और बदमाश लूट करने के बाद आराम से भाग निकले। इसके बाद मजदूरों ने शोर मचाया तो भीड़ जमा हो गई।KANPUR CRIME NEWS
वारदात के बाद भागे बदमाश CCTV में कैद
पुलिस अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम ने सबसे पहले CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया। बदमाश रामादेवी की तरफ से आए थे। पुलिस के मुताबिक रामादेवी पर स्मार्ट सिटी के 4 कैमरे लगे हुए हैं। इसके अलावा शिवकटरा से लेकर पीएसी मोड़ तक लगभग 20 दुकानें और 60 मकान हैं।KANPUR CRIME NEWS
बाइक में नहीं था नंबर
कारोबारी के मुनीम सुजीत पाल ने बताया, आरोपी काले रंग की अपाचे बाइक से आए थे। बदमाशों की गाड़ी में नम्बर प्लेट तो लगी थी मगर उसमें नम्बर खुरचा हुआ था, जिससे वह नंबर समझ नहीं पाए। वारदात से लग रहा था कि बदमाशों ने रैकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है।
पत्नी और बेटियां बदहवास, बोलीं…
हॉस्पिटल पहुंची संजय गौड़ की पत्नी पिंकी और दोनों बेटियां मुस्काल और सौम्या शव देखते ही गश खाकर गिर पड़ीं। बेटियां यही कह कर रो रहीं थी कि पापा अब हम किसके सहारे जिएंगे। आप हमें छोड़कर नहीं जा सकते हैं। सैकड़ों व्यापारी अस्पताल से लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस तक पहुंचा। वारदात से परिवार के साथ ही व्यापारियों में आक्रोश है।KANPUR CRIME NEWS
साइबर ठग ऑनलाइन बेच रहे फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
KANPUR NIKAY ELECTION : चार रंगों से होगा चुनाव
चोरी मैगजीन के गोलमाल में सिपाही निलंबित, पढें पूरा मामला
मुरादाबाद SDM के ड्राइवर की हत्या