Is Evening Tea Good For Health: सुबह उठते ही एक कप चाय ना मिले तो मानो कि दिन अधूरा-सा लगता है। इतना ही नहीं, कई लोग शाम के वक्त चाय (Evening Tea) पीना भी पसंद करते हैं और अगर यह न मिले तो उन्हें सिरदर्द या बेचैनी सी महसूस होने लगती है। Is Evening Tea Good For Health
एक महीने तक रोजाना भुने हुए बादाम खाएंगे आप, तो…
ऐसे में, क्या आपके मन में कभी सवाल उठा है कि शाम के समय चाय पीना सेहत के लिहाज से कितना सही है। क्या यह हमारी सेहत को कोई नुकसान पहुंचाता है? अगर हां, तो किन लोगों को इससे बचना चाहिए और कौन-से लोग इस वक्त चाय का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं।
सर्दियों में रजाई या कंबल में मुंह ढककर सोने से हो सकते हैं यह नुकसान
संभल जाइए, लेटने के दौरान अगर सीने पर रखते हैं फोन तो…
शाम की चाय के फायदे
स्ट्रेस कम करता है
चाय में मौजूद एल-थियानिन नामक अमीनो एसिड स्ट्रेस कम करने में मदद करता है और मन को शांत रखता है।
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि नियमित रूप से चाय पीने से दिल की बीमारियों का खतरा कम हो सकता है।
पाचन में सुधार करे
चाय डाइजेशन को एक्टिव करके कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिला सकती है।
एंटीऑक्सीडेंट्स का सोर्स
चाय में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।
एनर्जी बढ़ाती है
चाय में मौजूद कैफीन थकान दूर करने और एनर्जी बढ़ाने में मदद करता है।
खांसी-जुकाम से छुटकारा दिला सकता है अमरूद, खाने का सही तरीका
शाम की चाय के नुकसान
नींद में खलल
चाय में मौजूद कैफीन नींद में खलल डाल सकता है, खासकर अगर आप सोने से कुछ घंटे पहले चाय पीते हैं।
खराब ओरल हेल्थ
ज्यादा चाय पीने से दांतों पर दाग लग सकते हैं।
एसिडिटी
कुछ लोगों में चाय पीने से एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है।
आयरन अब्जॉर्बशन में बाधा
चाय में मौजूद टैनिन आयरन के अब्जॉर्बशन में रुकावट डाल सकता है।
कौन से लोग शाम की चाय पी सकते हैं?
नाइट शिफ्ट
रात की शिफ्ट में काम करने वाले लोगों के लिए शाम की चाय एनर्जी का एक अच्छा सोर्स हो सकती है।
एसिडिटी या गैस्ट्रिक
अगर आपको एसिडिटी या गैस्ट्रिक की समस्या है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेकर ही शाम की चाय पीनी चाहिए।
पाचन दुरुस्त नहीं है तो
अगर आपका पाचन दुरुस्त नहीं है तो शाम की चाय पाचन में सुधार करने में मदद कर सकती है।
नींद की समस्या
अगर आपको नींद की समस्या है तो शाम की चाय दिमाग को शांत कर सकती है, लेकिन आपको सोने से कुछ घंटे पहले इसे पीने से बचना चाहिए।
किन्हें शाम की चाय से बचना चाहिए?
वजन कम
अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको शाम की चाय में मिलाए जाने वाले चीनी और दूध से बचना चाहिए।
ठीक से भूख नहीं लगती है तो
अगर आपको ठीक से भूख नहीं लगती है तो शाम की चाय पीने से आपकी भूख और कम हो सकती है।
हार्मोनल समस्याओं से परेशान लोग
अगर आपको हार्मोनल समस्याएं हैं तो आपको डॉक्टर से सलाह लेकर ही शाम की चाय पीनी चाहिए।
कब्ज, एसिडिटी या गैस
अगर आपको कब्ज, एसिडिटी या गैस की ज्यादा समस्या रहती है तो आपको शाम की चाय से बचना चाहिए।
हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है गुनगुना पानी
कभी सोचा है कि ‘छींक’ आने पर क्यों बंद हो जाती हैं आंखें?
सर्दियों में इन फलों को जरूर करें डाइट में शामिल
बेसन में बार-बार लग जाते हैं कीड़े, आजमाएं आसान ट्रिक्स