बेहद फिल्मी है लव स्टोरी , नरगिस को बचाने के लिए…
नरगिस दत्त का जन्म 1 जून 1929 को हुआ था. नरगिस ने साल 1935 फिल्म तलाश-ए-हक से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. नरगिस की जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव आए. आइए उनके बर्थडे पर जानते हैं कुछ अनसुनी बातें…
क्रिकेट और फुटबॉल खेलती थीं नरगिस
नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था. फिल्मी दुनिया में वह नरगिस के नाम से मशहूर हो गईं. नरगिस को खेलना पसंद था और बचपन में वो अपने भाई अनवर हुसैन और अख्तर हुसैन के साथ फुटबॉल और क्रिकेट खेलना पसंद करती थीं.
ऐसी है नरगिस सुनील दत्त की लवस्टोरी
नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की थी. नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. सुनील दत्त ने नरगिस को पहली बार एक फिल्म के प्रीमियर पर देखा था. पहली नजर में ही नरगिस को देखकर उन्हें प्यार हो गया था, लेकिन वो उस समय अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाए थे.
उस समय नरगिस एक फेमस अदाकारा थीं. सुनील दत्त उस समय हिंदी सिनेमा में संघर्ष कर रहे थे. दूसरी वजह ये भी थी कि उस समय नरगिस और राज कपूर के रोमांस की खबरें चल रही थीं. महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में दोनों ने साथ काम किया.
मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान जब सेट पर अचानक से आग लग गई तो नरगिस उसमें फंस गई थीं. तो अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए सुनील दत्त ने उन्हें बचाया था. इसी के बाद से ही दोनों में प्यार की शुरुआत हुई और दोनों करीब आने लगे. दोनों एक-दूसरे को खत लिखकर अपने प्यार का इजहार करने लगे. बाद में उन्होंने शादी कर ली थी. उनके तीन बच्चे हैं. संजय, प्रिया और नमृता दत्त.
वर्क फ्रंट पर फिल्म मदर इंडिया फिल्म में नरगिस द्वारा निभाया गया किरदार कालजयी बन गया. नरगिस ने प्यार हुआ-इकरार हुआ, इचक दाना-बिचक दाना, श्री 420, दिल की गिरह खोल, रात और दिन, जिया बेकरार है और बरसात जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय के जलवे बिखेरे.