Jagannath Rath Yatra 2024 : जगन्नाथ पुरी मंदिर में भगवान जगन्नाथ (Jagannath), उनके भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा विराजमान हैं। हर साल भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाती है। Jagannath Rath Yatra 2024
भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले क्यों होते हैं बीमार? कथा
जानें, भगवान जगन्नाथ के रथ में होते हैं इतने पहिए
यह यात्रा देश-विदेश में अधिक लोकप्रिय है। अधिक संख्या में लोग इसमें भाग लेते हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान जगन्नाथ मंदिर में अविवाहित जोड़ों को नहीं जाना चाहिए। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह के बारे में।
ये है वजह
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार श्री राधा रानी ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने का विचार किया। जब वह मंदिर में प्रवेश कर रही थीं, तो उनको पुजारी ने रोक दिया। इसके बाद पुजारी से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि आप श्री कृष्ण की प्रेमिका हैं और विवाहिता भी नहीं हैं। इस वजह से भगवान श्री कृष्ण की पत्नियों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली, तो आपको भी मंदिर में जाने की अनुमति नहीं है। इस वजह से राधा रानी पुजारी की इस बात से नाराज हो गईं। इसके बाद राधा रानी ने जगन्नाथ मंदिर को श्राप दिया कि यदि जीवन में कोई अविवाहित जोड़ा एक साथ मंदिर में प्रवेश करेगा, तो उसे कभी भी प्रेमी या प्रेमिका का प्यार नहीं मिलेगा।
मजार पर आकर क्यों थम जाती है जगन्नाथ रथ यात्रा? जानें…
जानिए, कब से शुरू हो रही है जगन्नाथ रथ यात्रा
इस वजह से तिरुपति बालाजी की आखें रहती हैं बंद
इस दिन से शुरू होगी भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा
पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 07 जुलाई, 2024 को सुबह 04 बजकर 26 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 08 जुलाई, 2024 को सुबह 04 बजकर 59 मिनट पर होगा। ऐसे में जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत 07 जुलाई से हो रही है।
मिलते हैं ये लाभ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र का रथ को खींचने से साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में आने वाली सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। रथ यात्रा में शामिल होने से इंसान को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
स्नान-दान से पहले जान लें शुभ मुहूर्त, मिलेगा दोगुना फल
इन 16 कलाओं से परिपूर्ण हैं भगवान श्रीकृष्ण
6 या 7 अगस्त,कब मनाई जाएगी हरियाली तीज?
कब और कैसे हुई थी कांवड़ यात्रा की शुरुआत? कथा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है।