Jagran Institute of Digital Animation : दीपावली के उपलक्ष्य में आज जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ डिजिटल एनिमेशन (Jagran Institute of Digital Animation) में रंगोली और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
जिसमें विद्यार्थियों ने भगवान रामए लक्ष्मण और राम भक्त हनुमान की सुंदर रंगोली के साथ.साथ माता लक्ष्मी, प्रभु अर्धनारेश्वर और राधा.कृष्ण इत्यादि की सुंदर रंगोलियाँ बनाकर अपनी रचनात्मक कला और रंगों के माध्यम से दीपावली के इस पावन पर्व को समाज में सकारात्मक सोच दिखाने का प्रयास किया।
Kanpur Bar Association Election : इंदीवर बाजपेई अध्यक्ष बने
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, India टीम New Zealand के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चारों खाने चित्त
इसके अलावाए विद्यार्थियों ने वेस्ट मटेरियल से बहुत सुंदर डिजाइन बनाए, जो देखने में बहुत ही आकर्षक और मनमोहक थे। इन प्रतियोगिताओं के साथ.साथ बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गयाए जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम दृष्टि एवं ईशा एवं बेस्ट आउट आफ द वेस्ट में शिखर राजपूत प्रथम आये।
इस मौके पर जागरण एजुकेशन फाउंडेशन की वाइस चैयरपरसन रितु गुप्ता, सीईओ डॉ जे एन गुप्ता, जागरण कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ अस्मिता दुबे, जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ डिजिटल एनिमेशन के निदेशक अमरदीप सिंह सहित शैफाली दीक्षित, शिवम शुक्ला, आयुष्मान श्रीवास्तव, आशीष पांडे, मोनिका खंडूजा और शिव शंकर आदि उपस्थित रहे।