Jagran Institute of Management : जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन (Jagran Institute of Management & Mass Communication) 27 सितम्बर वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर फोटोग्राफी कॉम्पटीशन आयोजित करने जा रहा है। Jagran Institute of Management
NIT Student Abhishek Kumar got Google Job
कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन की वेबसाइट www.jimmckanpur.ac.in पर विजिट करके गूगल फॉर्म भरना होगा।
अखिलेश ने कहा कि STF – ‘सरेआम ठोको फोर्स’, कौन से वर्ग के कितने अधिकारी?
18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए बनेंगे यह नियम, जानें…
इस फोटोग्राफी कॉम्पटीशन में 10+2 और अन्य (दो) केटेगरी रखी गई है। पहली केटेगरी में बारहवीं तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं और दूसरी यानि अन्य की केटेगरी में ग्रेजुएट , प्रोफेशनल्स , नॉन प्रोफेशनल्स, वर्किंग लोग पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
फोटोग्राफी पैशन को बढ़ावा देने के लिए
लोगों में फोटोग्राफी (Photography) के पैशन को ध्यान में रखते हुए इंस्टिट्यूट की तरफ से दो स्पेशल केटेगरी रखी गई हैं। इसमें स्मार्ट फोन से फोटो कैप्चर करने के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए एक केटेगरी स्मार्ट फोन से क्लिक की गई फोटोज की रखी गई है और दूसरी केटेगरी में कैमरा से क्लिक की गई फोटोज को रखा गया है।
दो थीम पर कैप्चर करनी हैं फोटोज
Every picture tells a story ये बात सभी जानते हैं कि हर फोटो अपने आप में एक पूरी कहानी को बयां करती है। एक फोटो हज़ारों हजार शब्दों के बराबर होती है। इस थीम को इस बात को ध्यान में रखते हुए ही रखा गया है।
पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की सजा बढ़ाने की मांग
हाईकोर्ट की फटकार, बढ़ी कीमत पर नहीं लगेगा अतिरिक्त रोड टैक्स
Discover the unique charm of kanpur कानपुर शहर अपनी खास पहचान रखता है , इतिहास के साथ ही धार्मिक स्थलों, खान पान के लिए कानपुर देश ही नहीं विदेश में भी जाना जाता है। कई ऐसे स्थान भी हैं जो अनछुए हैं। पार्टिसिपेंट अपने कैमरे से उन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इम्पोर्टेन्ट डेट्स
22 सितम्बर से फोटो सबमिशन शुरू होगा।
24 सितम्बर फोटो सबमिशन की अंतिम तारीख।
25 सितम्बर को फोटो शॉर्टलिस्ट की जाएगी और शॉर्टलिस्टेड फोटो के पार्टिसिपेंट को इन्फॉर्म किया जाएगा।
26 सितम्बर को पार्टिसिपेंट को शॉर्टलिस्ट हुई अपनी फोटो की हार्डकॉपी इंस्टिट्यूट में आकर सबमिट करनी होगी। जो पार्टिसिपेंट कानपुर से बाहर के हैं, उनको इस विषय में राहत दी गई है।
27 सितम्बर को इंस्टिट्यूट में सभी केटेगरी के विनर्स की घोषणा की जाएगी और फोटो एक्सिबिशन भी लगाई जाएगी।
‘पत्रकार’ विराट कोहली ने लिया गौतम गंभीर का इंटरव्यू
ऐसा मंदिर जहां पुरुष महिलाओं की तरह सज-धजकर, साड़ी पहनकर करते हैं पूजा