ARTI PANDEY
Jaish-e-Mohammed Terrorist Arrested: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहे एक और आतंकी को UP ATS ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। फतेहपुर से गिरफ्तार आतंकी हबीबुल सहारनपुर से पकड़े गए आतंकी नदीम का साथी है। (Jaish-e-Mohammed Terrorist Arrested)
‘पार्षद’ को देखकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी रो पड़ी थीं
स्टाम्प चोरी में फंसे सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी
UP में घूम-घूमकर ब्रेनवॉश करता था(Jaish-e-Mohammed terrorist arrested)
हबीबुल जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़ा था। हाफिज की पढ़ाई करने के बाद 19 साल का हबीबुल एक छोटे मदरसे में पढ़ाने लगा था। इसके साथ ही दीनी तालीम देने के नाम पर लड़कों का UP में घूम-घूमकर ब्रेनवॉश करता था।
लेखपाल की हार्टअटैक से मौत, संघ की कार्य बहिष्कार की चेतावनी
वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर भेजा था विडियो(Jaish-e-Mohammed Terrorist Arrested)
ATS की जांच में खुलासा हुआ है कि हबीबुल लोगों को वर्चुअल ID से धमकी भरे मैसेज भेजता था। युवाओं को जोड़ने के लिए पैसा और धर्म की दुहाई देता था। उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो और लेख मिले हैं जो आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले हैं।
ATS के मुताबिक… (Jaish-e-Mohammed Terrorist Arrested)
फतेहपुर सैय्यदबाड़ा से हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को शनिवार रात पकड़ा गया। वह यहां परिवार के साथ किराए पर रहता था। मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले के रामगढ़वा कस्बे का रहने वाला है। बिहार छोड़कर पिता करीब 30 साल पहले फतहेपुर आकर बस गए थे। हबीबुल का पिता फतेहपुर कोतवाली के सैय्यदबाड़ा इलाके में स्थित मदरसे में पढ़ाते हैं।
चार भाइयों में तीसरे नंबर का हबीबुल ने हाफिज की पढ़ाई अपने पिता के ही मदरसे से की। हबीबुल की भी शादी नहीं हुई है। तीन भाई बाहर काम करते हैं। परिजनों ने उसके आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी से इनकार किया है।
वर्चुअल आईडी बनाने में एक्पर्ट, चाकू बरामद(Jaish-e-Mohammed Terrorist Arrested)
हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला भी नदीम की तरह वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट है। इसी ने नदीम सहित कई पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकियों को लगभग 50 वर्चुअल ID बनाकर दी थी। हबीबुल इस्लाम सोशल मीडिया से वहां के आतंकी हैंडलर्स से जुड़ा था। साथ ही कई ग्रुप बना रखे थे। इसमें जेहादी वीडियो भेजे जाता था। इसके बाद लोगों को जेहाद करने के लिए प्रेरित कर रहा था। सैफुल्ला ने ऑनलाइन वुल्फ अटैक की ट्रेनिंग ली थी। उसके पास भी एक बटन वाला चाकू बरामद हुआ है।
हैलट में सर्जरी करेंगे अमेरिकी रोबोट
खाना खाने के बाद ठंडा पानी पीने वाले हो जाएं सतर्क, होते हैं ये नुकसान
दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें किस दिन रहेगा उत्तम