Jajmau Arson : कानपुर (KANPUR) के जाजमऊ आगजनी मामले में पांचवीं बार फैसला टल गया है। एमपीएमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी ने फिर से सुनवाई के लिए 6 अप्रैल का दिन निर्धारित किया है। नजीर फातिमा, जो जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में एक प्लॉट पर रहती है, के घर में सात नवंबर 2022 को आग लग गई। Jajmau Arson
घर वालों को आयकर विभाग में नौकरी की बात बोल खरीद ली कार
अरबपति सेलेब्स का हुआ एलान, ये स्टार सबसे अमीर
5 तारीखों पर टल चुका आगजनी केस का फैसला
डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा ने जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) और उनके भाई रिजवान सोलंकी समेत अन्य के खिलाफ 8 नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि विधायक ने अपने भाई और गुंडों के साथ प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से उनका घर फूंक दिया। केस में पुलिस ने जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की। मामले की फास्ट ट्रैक MP-MLA कोर्ट में सुनवाई हुई। ट्रायल पूरा होने के बाद अब कोर्ट में सिर्फ फैसला आना बाकी है। कोर्ट फैसले को लेकर पहले 14 मार्च फिर 19, 22 और 28 मार्च को अपना फैसला टाल दिया था। अब कोर्ट ने आगजनी केस में फैसले को लेकर 4 अप्रैल की तारीख दी थी। उम्मीद है कि पांचवी तारीख पर कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।
बंद हो जाएगी GOOGLE की ये खास सर्विस
ये हैं आरोपी
आगजनी केस में सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, शरीफ और इजरायल आटे वाले, अनूप यादव, महबूब आलम, शमशुद्दीन, एजाजुद्दीन, मो. एजाज, मुर्सलीन भोलू, शकील चिकना आरोप हैं। जांच में इन सभी अन्य आरोपियों के नाम सामने आए थे। इसके बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।