Jammu and Kashmir Terror Attack : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुभम की फरवरी में शादी हुई थी। वो हनीमून पर यहां आया था। वह पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे। Pahalgam News
जनसभा स्थल के सामने बन रहे हैलीपेड पर उतरेगा पीएम मोदी का हैलीकाप्टर
पत्नी ने परिवार को फोन पर बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा और फिर सिर में गोली मार दी। एक वीडियो भी सामने आया है, जोकि कश्मीर का बताया जा रहा है। इसमें मैदान में लाश दिखती हैं, शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने कहा- वीडियो में दिख रही लाश हमारे भाई की है।
उन्होंने बताया- फोन पर हमारी परिवार से बात हुई है। पता चला है कि शुभम और उनकी पत्नी एशान्या घुड़सवारी करते हुए ऊपर पहाड़ियों पर गए थे। परिवार के बाहर लोग नीचे ही थे। अचानक वहां भगदड़ मच गई थी, कुछ देर बाद जानकारी मिली कि वहां लोगों को आतंकियों ने गोली मार दी है। shot by terrorists
चचेरे भाई ने कहा- सरकार से हमारी मांग है कि हमारा भाई जिस भी हाल में है, वैसे ही यहां पहुंचाया जाए। वहां साथ में जो लोग हैं, उन लोगों को भी अस्पताल में इलाज मुहैया कराया जाए। सबको सुरक्षित कानपुर पहुंचाना चाहिए।
मिर्जापुर के मंडलायुक्त बाल कृष्ण त्रिपाठी सबसे अमीर, जैकब के नाम कोई संपत्ति नहीं
UTTAR PRADESH का सबसे अमीर डीएम कौन ?
12 फरवरी को हुई थी शुभम की शादी
शुभम के पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट कारोबारी हैं। वह अल्ट्राटेक सीमेंट के डीलर हैं। उनका परिवार महराजपुर थाने के गांव हाथीपुर का मूल निवासी है। अभी कानपुर के श्यामनगर में परिवार के साथ रहते हैं।
परिवार ने बताया, शुभम की इसी साल 12 फरवरी को यशोदानगर की एशान्या से शादी हुई थी। 17 अप्रैल को वह अपनी पत्नी एशान्या के साथ कश्मीर घूमने गया था। साथ में, शुभम की मां सीमा, पिता संजय, बहन आरती, बहनोई शुभम दुबे, शुभम के ससुर राजेश पांडेय और सास गए थे। दोनों परिवारों के कुल 11 लोग घूमने गए थे। उन्हें 23 अप्रैल को लौटना था, मगर एक दिन पहले आतंकी हमला हो गया।