Janmashtami 2024 Vrat Niyam : हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) मनाई जाती है। इस वर्ष 26 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व है। Janmashtami 2024 Vrat Niyam
रक्षा बंधन के छह दिन बाद मनाई जाती है हल षष्ठी, जानें
ऐसा माना जाता है कि इस दिन कुछ कार्यों को करने से साधक को कई तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप भी इस तरह की गलती करते हैं, तो जन्माष्टमी की पूजा से शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहेंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं जन्माष्टमी के दिन क्या करें और क्या न करें?
कान्हा को भोग में चढ़ाएं स्वादिष्ट धनिया पंजीरी
कैसे भगवान श्रीकृष्ण का नाम पड़ा मोर मुकुटधारी? कथा
ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए ये सपने देते हैं शुभ संकेत
जन्माष्टमी के दिन क्या करें
जन्माष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान और सूर्य देव को जल देना चाहिए।
विधिपूर्वक भगवान श्रीकृष्ण की पूजा कर माखन और मिश्री का भोग लगाना चाहिए।
भोग में तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें।
मोरपंख और मुकुट समेत आदि चीजें अर्पित करें।
गरीब लोगों में अन्न और धन आदि चीजों का दान करें।
जन्माष्टमी के दिन क्या न करें
इस दिन सुबह की पूजा करने के बाद दिन में सोना वर्जित है।
किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए।
बड़े-बुर्जुगों और महिलाओं का अपमान न करें।
पशु-पक्षी को परेशान न करें।
तामसिक भोजन के सेवन से दूर रहें।
जानें, इस साल कब से शुरू होगा गणेश उत्सव, तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
कब से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष? यहां देखिए
कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी?
पंचांग के अनुसार, जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 25 अगस्त, 2024 दिन रविवार को रात 03 बजकर 39 मिनट पर होगा और इसका समापन 26 अगस्त, 2024 दिन सोमवार को रात 02 बजकर 19 मिनट पर होगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024 टाइम
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को रात 12 बजकर 01 मिनट से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक है।