Janmashtami 2022: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इस साल पंचांग भेद होने के कारण कुछ जगहों पर जन्माष्टमी 18 अगस्त और कुछ लोग 19 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे। (Janmashtami 2022)
RAID IN KANPUR : दस संपत्तियों के मिले कागजात, विभाग कर रही जांच
कानपुर में रियल अस्टेट कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा
इस साल कब से शुरू हो रहे पितृ पक्ष? जानें महत्व व तिथियां
दो दिन क्यों मनाई जाएगी जन्माष्टमी (Janmashtami 2022)
भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की रात्रि के सात मुहूर्त निकल जाने के बाद आठवें मुहूर्त में हुआ था। उस दौरान आधी रात थी। अगर आठवें मुहूर्त की बात करें तो वह 19 अगस्त को रहेगा और आधी रात की बात करें तो वह 18 अगस्त को होगी।(Janmashtami 2022)
जन्माष्टमी पूजन में जरूर शामिल करें ये चीजें, बाल गोपाल की होगी असीम कृपा(Janmashtami 2022)
हिंदू पंचांग के अनुसार, 18 अगस्त को सप्तमी तिथि रात 09 बजकर 20 मिनट तक रहेगी और उसके बाद अष्टमी तिथि शुरू होगी। जो कि अगले दिन यानी 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। इसलिए 18 अगस्त को रात 12 बजे जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा सकता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाना अति उत्तम रहेगा।
7 अगस्त तक यूपी में बारिश, बिजली भी गिर सकती
हैलट में बनाया जाएगा सर्जरी का हाईटेक ब्लाक
कानपुर में रियल अस्टेट कारोबारियों के यहां आयकर विभाग का छापा
शुभ मुहूर्त- (Janmashtami 2022)
निशीथ पूजा मुहूर्त :24:03:00 से 24:46:42 तक
अवधि :0 घंटे 43 मिनट
जन्माष्टमी पारण मुहूर्त :05:52:03 के बाद 20, अगस्त को
BANK HOLIDAY: अगस्त माह नौ दिन बंद रहेंगे बैंक
पूर्णिमा तिथि और रक्षा बंधन की तिथि दो दिन, भद्रा, जानें राखी बांधने का समय
अपराधियों को संरक्षण देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
पूजा- विधि(Janmashtami 2022)
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।
घर के मंदिर में साफ- सफाई करें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
सभी देवी- देवताओं का जलाभिषेक करें।
इस दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है।
लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करें।
इस दिन लड्डू गोपाल को झूले में बैठाएं।
लड्डू गोपाल को झूला झूलाएं।
अपनी इच्छानुसार लड्डू गोपाल को भोग लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।
लड्डू गोपाल की सेवा पुत्र की तरह करें।
इस दिन रात्रि पूजा का महत्व होता है, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात में हुआ था।
रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा- अर्चना करें।
लड्डू गोपाल को मिश्री, मेवा का भोग भी लगाएं।
लड्डू गोपाल की आरती करें।
हैलेट में बढेंगे मरीजों के लिए बेड, शासन ने दी मंजूरी
KANPUR CENTRAL : 7 अगस्त से पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ का लगेगा स्टॉल
मंकीपॉक्स, डेंगू, कोरोना और अन्य संक्रमित मरीजों को यहीं कराया जाएगा भर्ती