Jawan: सबकी नजरें शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटे ड फिल्म ‘जवान’ पर टिकी हैं। एक हफ्ते बाद फिल्म रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर की चर्चा भी जोरों पर है। अब ‘जवान’ के लिए सेंसर बोर्ड की तरफ से गुडन्यूज मिली है। फिल्म को UA सर्टिफिकेट मिला है।
पूर्णिमा व्रत के दिन जरूर करें श्री सत्यनारायण कथा
यूपी टी-20 का आगाज करेंगे टाइगर श्राफ
FACEBOOK META: आज से बदल रहा फेसबुक का नियम !
कब रिलीज हो रही जवान?(Jawan)
एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’ की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फैंस की बेसब्री बढ़ती जा रही है। शाह रुख खान की फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ शाह रुख का फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और एक्शन देखने को मिलेगा।
लीग के टिकटों की बिक्री 27 से, जानें क्या होंगे दाम
मां दुर्गा का पहला रूप है शैल पुत्री, जानें
पितृ पक्ष में जरूर करें ये विशेष उपाय
इतने घंटे की होगी जवान (Jawan)
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को सेंसर बोर्ड की तरफ से UA सर्टिफिकेट मिला है। यानी कि मूवी को टीनएजर्स भी देख सकेंगे। मूवी क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, शाह रुख की फिल्म सेंसर बोर्ड की तरफ से पास होने के बाद सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। थिएटर्स में फिल्म का रन-टाइम 2 घंटे 49 मिनट 14 सेकंड का होगा।
नया टीजर (Jawan)
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया (Social media) पर ‘जवान’ के ट्रेलर अनाउंसमेंट से जुड़े हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे। फैंस भी आस्क एसआरके (Ask SRK) सेशन में शाह रुख खान से उनकी फिल्म के ट्रेलर के बारे में सवाल कर रहे थे। तब किंग खान ने अपने चाहने वालों के साथ फिल्म का नया टीजर जारी किया था। (Jawan)
राखी बांधते समय जरूर रखें दिशा का ध्यान
जन्माष्टमी पर इस तरह करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार
जानिए कब है रक्षाबंधन? शुभ मुहूर्त?
रक्षाबंधन पर भद्रा काल में नहीं बांधी जाती है राखी, जानिए सटीक समय