Jawan: शाहरुख खान की ‘जवान’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। 31 जुलाई को गाना जारी होते ही लोगों ने इस पर जमकर प्यार बरसाना शुरू कर दिया।Jawan
MANIPUR DGP कोर्ट में हाजिर होकर सवालों का जवाब दे
NUH में दो दिन के लिए कर्फ्यू, 4 इलाकों में इंटरनेट बंद
46 मिलियन से अधिक बार देखा गया
Jawan फिल्म के गाने ने रिलीज के महज 24 घंटों के भीतर ही एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म के पहले ट्रैक में शाहरुख खान 1000 महिला कलाकारों के साथ डांस करते दिखे हैं। अकेले गाने की शूटिंग में 15 करोड़ रुपये का खर्च आया। इस गाने को यूट्यूब पर केवल एक दिन में 46 मिलियन से अधिक बार देखा गया है ।
जिसके एक बयान पर भड़का बवाल और जल उठा नूंह, कौन है मोनू मानेसर ?
तीन दशक तक नूंह में पूरी तरह से शांति रही
HARYANA BREAKING NEWS : नूंह में निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा में हिंसा
तीन भाषाओं वाला वीडियो (Jawan)
इस उपलब्धि को और भी असाधारण बनाने वाली बात यह है कि गाने का तीन भाषाओं वाला वीडियो, इसके हिंदी संस्करण ‘जिंदा बंदा’, तमिल संस्करण ‘वंधा एडम’ और तेलुगु संस्करण ‘धुम्मे धुलिपेला’ ने 24 घंटे की समय सीमा के भीतर यूट्यूब के वैश्विक चार्ट पर शीर्ष तीन स्थान हासिल किए हैं।
बता दें कि इस गाने अपनी आवाज और धुन से प्रसिद्ध संगीतकार अनिरुद्ध ने सजाया है। इसके अलावा किंग खान की एनर्जी ने गाने को नेक्स्ट लेवल पर ला दिया है। एटली द्वारा निर्देशित, ‘जवान’ को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में गौरव वर्मा सह-निर्माता हैं।
MANCHESTER UNITED LOST THEIR FINAL PRE-SEASON GAME
जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार की गोली मारकर हत्या
कानपुर के स्कूल में 10वीं के छात्र की क्लासमेट ने की हत्या
केंद्र ने कहा- हमें SUPREME COURT की निगरानी में जांच से आपत्ति नहीं