RAHUL PANDEY
ऑडी स्टेडिया के निदेशक पीयूष अग्रवाल (Piyush Agarwal) और बनारसी लड्डू (Banarasi Ladoo) के मालिक राजीव अग्रवाल ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। हाई प्रोफाइल मामले के चलते इससे विशेष ट्रीटमेंट भी दिया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इसमें एक तरफ की पैरवी शहर के ही एक (Senior IAS) की ओर से की जा रही है। मामले की जांच अब ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (joint police commissioner) के पास पहुंच गई है। उन्हीं की पैरवी पर जेसीपी ने अपनी निगरानी में जांच शुरू कराई है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (joint police commissioner) की निगरानी में दोनों मामलों की एक साथ जांच शुरू हो गई है। एक एफआईआर (FIR) कर्नलगंज थाना और दूसरी जूही थाने में दर्ज है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी (Joint Police Commissioner Anand Prakash Tiwari) ने बताया कि अब दोनों एफआईआर की जांच एक संयुक्त टीम करेगी। वह खुद अपनी निगरानी में मामले की जांच करा रहे हैं।
नर्वल तहसीलदार पर सीएम ने बैठा दी जांच
KANPUR NEWS : जबरन परिवारों को बेघर करने के आरोप में फंसे एसडीएम राजीव उपाध्याय
बनारसी लड्डू के मालिक पर रिपोर्ट
बनारसी लड्डू (Banarasi Ladoo) के मालिक, उनकी पत्नी और एक अन्य के खिलाफ कर्नलगंज थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य गम्भीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का रखरखाव करने वाली कंपनी ऑडी स्टेडिया के निदेशक संचालन का पद पीके श्रीवास्तव के पास है। 31 मार्च 2023 को उन्होंने ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी को बनारसी लड्डू के मालिक स्वरूप नगर निवासी बनारसी लड्डू (Banarasi Ladoo) के मालिक राजीव अग्रवाल, उनकी पत्नी दीपाली अग्रवाल और संतोष कुमार पारब के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीके श्रीवास्तव ने तहरीर में जानकारी दी है कि कानपुर स्मार्ट सिटी और उत्तर प्रदेश सरकार ने खेलकूद की सुविधा के लिए स्पोर्ट्स हब स्थापित किया। राजीव अग्रवाल, उनकी पत्नी दीपाली और संतोष कुमार पारब के खिलाफ कर्नलगंज थाने में धारा 420 (धोखाधड़ी), 467, 468, 471 (कूटरचित सरकारी दस्तावेज बनाना और उनका प्रयोग करना), 406 (भरोसे का आपराधिक हनन), 427 (पचास रुपये या उससे ज्यादा का नुकसान करना), 506 (जान से मारने की धमकी देना) में एफआईआर दर्ज की गई है।
ऑडी स्टेडिया के निदेशक पर रिपोर्ट
बनारसी लड्डू (Banarasi Ladoo) के मालिक ने स्पोर्ट्स हब में पदमजा रीटेल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दुकान ली थी। उनकी कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि ओ-ब्लाक किदवई नगर निवासी समीर कुमार रावत की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में है कि फर्म ने एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग द्वारा पीयूष अग्रवाल से 1600 वर्ग फुट की एक दुकान ली। आडी स्टेडिया के नाम से 25 लाख में दुकान देने का झूठा वादा किया। समीर ने आरोप लगाया कि दिसम्बर 2022 में पीयूष अग्रवाल नई टर्म और कंडीशन के साथ आ गए। उस समय तक पदमजा रिटेल की ओर से आडी स्टेडिया में 78.25 लाख रुपये लगाए जा चुके थे। 90 लाख देने पर जगह वापस करने का दबाव बना रहे हैं। इसके चलते मामले में ऑडी स्टेडिया के निदेशक पीयूष अग्रवाल और उनके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने और जबरन दुकान पर कब्जा करने की एफआईआर जूही थाने में दर्ज कराई गई है।
एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई
पालिका मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स् की देखरेख और संचालन का काम मौजूदा समय में पीयूष अग्रवाल (Piyush Agarwal) की कंपनी आडी स्टेडिया कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास है। कंपनी के निदेशक पीयूष अग्रवाल की ओर से स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 1600 स्क्वॉयर फिट की दुकान बनारसी लड्डू के मालिक राजीव अग्रवाल ने लीज पर दी गई थी। अब दोनों ने एक दूसरे पर नियमों का उल्लंघन करने, धाेखाधड़ी समेत अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए एक-दूसरे के खिलाफ कर्नलगंज और जूही थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में कई अफसर फेल
‘स्वर्ग’वासियों को भेज दी वृद्धावस्था पेंशन
हाई प्रोफाइल मामला, रसूखदार कर रहे पैरवी
दरअसल दोनों तरफ के पीडित शहर के नहीं देश के जानेमाने नाम है। आलाधिकारी, नेताओं और मीडिया (Officials, Leaders and Media) में इन दोनों की काफी पकड है। इसके चलते ही कई मीडिया हाउस भी चुप हैं और मामला तूल नहीं पकड रहा है। वहीं एक पक्ष को शहर के ही सीनियर आईएएस का वरदहस्त प्राप्त है। उनके ही साए में करोडों के वारे न्यारे कर दिए गए। एमएचपीएल के मालिक पीयूष अग्रवाल हैं। एमएचपीएल कानपुर (KANPUR) का एयरपोर्ट, ग्रीनपार्क की विजिटर गैलरी, मोतीझील का सिंथेटिक ट्रैक और पालिका मल्टी स्पोर्ट कॉम्पलेक्स समेत अन्य प्रमुख काम कर रही है। अफसर की मेहरबानी से ही कानपुर ही नहीं वाराणसी तक के करोड़ों के प्रोजेक्ट कंपनी के पास हैं। पीयूष अग्रवाल की कंपनी ऑडी स्टेडिया के पास ही पालिका मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के रखरखाव और संचालन का काम है।
KANPUR : प्रशासन ने दुकान की सील
सपा विधायक इरफान सोलंकी के वकील ने मांगी तारीख
‘किसी का भाई, किसी की जान’में दिखा भाईजान का दमदार एक्शन
अजय देवगन और नानी को रवि तेजा की ‘रावणासुर’ ने चटाई धूल