#JetAirways : फ्लाइट में कैसे नाक-कान से बहने लगा खून
#JetAirways : मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में आज बड़ा हादसा होने से टल गया। फ्लाइट में करीब 166 यात्री सवार थे। क्रू मेंबर्स की एक गलती के चलते फ्लाइट को मुंबई वापिस लैंड करना पड़ा। दरअसल क्रू मेंबर केबिन का प्रेशर स्विच मेंटेन करना भूल गए जिसके चलते यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने लगा और कईयों के तो सिर में दर्द शुरू हो गया। सभी यात्रियों का इलाज मुंबई के एयरपोर्ट पर ही चल रहा है।
केबिन क्रू मैंबर की गलती
- जेट एयरेवज़ की B737 की 9W 697 फ्लाइट ने मुंबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी ही थी कि यात्रियों को सिर दर्द और खून निकलने जैसी शिकायत होने लगी जब चैक किया गया तो पाया कि केबिन क्रू वो स्विच ऑन करना भूल गया जिससे विमान में ऑक्सीजन मेंटेन होती है और यह हादसा हो गया।
- इस हादसे के बाद जेट एयरवेज ने DGCA ने क्रू-मेंबर्स को रोस्टर से हटा दिया है।
- यात्री ने बताया कि जब हमने क्रू से पूछा कि आखिर ये कैसे हुआ तो उन्होंने कहा कि उनकी गलती के कारण विमान का ऑक्सीजन मेंटेनेंस काम नहीं कर रहा था.
- बाद में सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट पर बैठाया गया.
Loading...