RAHUL PANDEY
KANPUR
बैंक ऑफ बड़ौदा (BANK OF BARODA) की किदवई नगर के-ब्लॉक ब्रांच में लॉकर कटने के बाद परिवार सदमे में हैं। लॉकर धारक रमा देवी ने बताया कि एक-दो नहीं चार परिवारों के तीन पीढ़ियों के करीब 1.50 करोड़ के जेवरात लॉकर में रखे थे। बैंक प्रबंधन की लापरवाही से एक झटके में चार परिवारों की जीवन भर की पूंजी चली गई। बैंक के एक-दो नहीं, करीब 6 लॉकर्स के कटने की आशंका जताई जा रही है। नौबस्ता पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता से लॉकर काटने की पुष्टि हुई है। नौबस्ता थाना प्रभारी संजय पाण्डेय (SANJAY PANDEY) ने बताया कि बैंक के लॉकर कोई भी बाहरी व्यक्ति काट ही नहीं सकता है। लॉकर में आने-जाने के दौरान हर व्यक्ति की एंट्री की जाती है। बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता से लॉकर काटकर जेवरात गायब किए गए हैं। बैंक के सीसीटीवी और लॉकर की देखरेख करने वाले अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।
RAHUL GANDHI DISQUALIFIED: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द
KANPUR : नौ देवी मंदिरों में होगा जागरण, प्रशासन ने चयन किए मंदिर
कानपुर हिंसा में मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी को जमानत
नौबस्ता बसंत विहार निवासी रमा देवी ने बताया कि उनके पति सूर्य कुमार अवस्थी ऑर्डनेंस फैक्ट्री के रिटायर कर्मचारी हैं। रमा देवी का किदवई नगर के-ब्लॉक में बैंक अकाउंट और लॉकर भी है। उन्होंने बताया कि बेटी श्रद्धा घर आई थी तो उसे लेकर लॉकर चेक कराने बैंक पहुंच गईं। श्रद्धा ने बताया कि लॉकर पहले से ही कटा था। चाबी लगाते ही अपने आप खुल गया। पूरा लॉकर खाली देखकर श्रद्धा और उनकी मां के हाथ पैर फूल गए।
कई अहम साक्ष्य जुटाए
उन्होंने बैंक के कर्मचारी और मैनेजर को सूचना दी। सूचना पर नौबस्ता थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। बैंक में जांच-पड़ताल के दौरान कई अहम साक्ष्य भी जुटाए। इसके साथ ही मामले में बैंक प्रबंधन के खिलाफ लॉकर काटकर करीब 1.50 करोड़ के जेवरात चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बैंक प्रबंधन लॉकर कटने को लेकर कोई जवाब नहीं दे सका। पुलिस जांच में जुटी है।
जेवरात बैंक के लॉकर में जमा
रमा देवी का कहना है कि मेरे और मेरी सास के पुराने जेवर चले जाते तो भी सह लेती, लेकिन बेटी, बहू और बहन के जेवरात कहां से लाकर दूंगी। रमा देवी ने बताया कि उनके लॉकर में बेटी श्रद्धा के जेवरात रखे थे। क्योंकि बेटी दामाद आशीष शुक्ला अमेरिका में रहते हैं, लेकिन कुछ दिनों से नोएडा में हैं। इसके साथ ही रमा की ननद पशुपति नगर निवासी शांति देवी, बहू शैल अवस्थी और पति सूर्य कुमार के भी जेवरात उनके ही लॉकर में थे। रमा देवी ने बताया कि उनकी सास से लेकर बेटे-बहू, बेटी और बहन चार परिवारों के जेवरात चले गए। तीन पीढ़ियों की गाड़ी कमाई से बनाए गए जेवरात बैंक के लॉकर में जमा थी।
कब लगेंगे #KANPUR में पांच हजार सीसीटीवी कैमरे ?, कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने अफसरों को दिया था आदेश
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए जरूर रखें रंगों का विशेष ध्यान
इन शुभ संयोग से होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत
CHAITRA NAVRATRI 2023: जानिए चैत्र नवरात्रि के बारे में हर एक चीज
करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया का आपराधिक इतिहास