Jhansi Medical College Fire: झांसी अग्निकांड में झुलसे एक और नवजात की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। DM अविनाश कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा- हादसे में अब तक 11 नवजात की मौत हो चुकी है।
रेस्क्यू किए गए बच्चों में अभी एक नवजात ऐसा है जिसकी पहचान नहीं हुई है। एक परिवार भी ऐसा है जिसका नवजात नहीं मिल पाया है। जांच की जा रही है। jhansi medical college
Jhansi Medical College में 10 नवजात जिंदा जले
झांसी मेडिकल कॉलेज को GSVM MEDICAL COLLEGE से डॉक्टर की टीम रवाना
इधर, अग्निकांड की पहली जांच रिपोर्ट अब 12 घंटे में नहीं आएगी। सरकार ने जांच के बीच ही कमेटी बदल दी। पहले जांच की जिम्मेदारी झांसी के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे को दी गई थी। अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक किंजल सिंह को जांच सौंपी गई है।
मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने भास्कर को बताया- उनकी अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी रिपोर्ट नहीं देगी। उन्होंने शनिवार को पीड़ित परिवारों और हॉस्पिटल स्टाफ के बयान दर्ज किए थे। हालांकि कमेटी क्यों बदली? इसे लेकर सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी गई। शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 3 स्तर पर जांच के निर्देश दिए थे। अब तीनों जांच के बाद ही पता चलेगा कि अग्निकांड का जिम्मेदार कौन है?