Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की घोषणा के बाद अभी तक झारखंड (Jharkhand) राज्य खनिज विकास निगम (State Mineral Development Corporation) को करीब 1400 आवेदन मिले हैं जिनमें से अधिक आवेदन गलत लोगों के हैं। Jharkhand News
अधूरे हाइवे पर नहीं वसूला जाएगा टोल टेक्स – CM Yogi ने दिए आदेश
ऐसे लोग जो निर्धारित मानकों पर सही नहीं उतर रहे हैं। सरकार ने घोषणा की है कि गरीबों को दो हजार सीएफटी तक बालू मुफ्त मिलेगा, लेकिन उन्हें ढोने का प्रबंध खुद करना होगा।
दस्तावेज में भी फर्जीवाड़ा
निर्धारित मानदंड के अनुसार मुफ्त बालू के लिए लाभुक का गैर आयकर दाता होना जरूरी है। इसके लिए उसे सिर्फ अपने पैन कार्ड की छायाप्रति जमा करानी होगी। एक स्वघोषणा पत्र भी ऐसे आवेदकों को देना आवश्यक है। लेकिन कई लोग इन दो दस्तावेज की शर्त को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं और फर्जी दस्तावेज भेज रहे हैं।
Tirupati Laddu Case: सनातन धर्म को लेकर पवन कल्याण ने प्रकाश राज को दिया जवाब
Andhra Pradesh डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने ऐसा क्यों बोला?
गरीबों को देने का निर्णय लिया था
झारखंड राज्य खनिज विकास निगम ने जानकारी दी है कि अभी तक 1.56 लाख सीएफटी बालू की बुकिंग हुई है, जिसमें से 78500 सीएफटी बालू लाभुकों को दे दी गई है। विभिन्न जिलों में बालू के स्टाक से निकालकर गरीबों को आवास व अन्य निर्माण कार्यों के लिए राज्य सरकार ने बालू देने का निर्णय लिया था।
BJP leader Dr. Subramaniam Swamy
INDIA vs BANGLADESH 2nd test Match