Arti Pandey
Chandigarh
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को मान्यता प्राप्त वैटर्न पत्रकारों के लिए प्रति महीना 12000 रुपए पैंशन मुहैया करवाने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री द्वारा यह फ़ैसला पत्रकार भाईचारे के द्वारा इस संबंधी लंबे समय से की जा रही माँग को प्रमुखता से विचारते हुये किया गया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मीडिया कर्मियों द्वारा आम लोगों तक सूचना और जानकारी पहुँचाने के लिए निभाई जाती भूमिका को अहमीयत देते हुये मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों के लिए पैंशन स्कीम को मंजूरी दी गई है। इस संबंधी नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जायेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत वे वैटर्न पत्रकार योग्य होंगे जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो और जिनको कम से -कम 20 वर्षांंे के लिए पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त की हो।
योग्यता के अंतर्गत यह भी आवश्यक होगा कि पत्रकार के खि़लाफ़ कोई अपराधिक कार्यवाही लम्बित न हो और न ही किसी भी सरकारी सम्पत्ति पर उसका अवैध कब्ज़ा हो।
पत्रकार की तरफ से पूर्ण या अंाशिक रूप वाले किसी फंड से मिलती पैंशन के अलावा और कोई वेतन या पैंशन न ली जा रही हो, तो वह भी इस स्कीम के अंतर्गत अयोग्य नहीं माना जायेगा।