Jyoti Maurya Case : भ्रष्टाचार तथा अन्य आरोपों में घिरी पीसीएस ज्योति मौर्य एवं उनके पति आलोक को जांच कमेटी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच के बिंदुओं पर मंथन शुरू कर दिया है। जांच बिंदुओं का निर्धारण कर इसी सप्ताह पूछताछ किए जाने की तैयारी है। कमेटी को एक महीने में रिपोर्ट सौंपनी है।Jyoti Maurya Case
GORAKHPUR CRIME NEWS : बगीचे में खींचकर युवती से गैंगरेप
OMG 2 TRAILER: ओएमजी 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
तीन सदस्यीय जांच कमेटी (Jyoti Maurya Case)
Jyoti Maurya Case पति आलोक ने ज्योति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आलोक ने आरोप लगाया है कि ज्योति का एक अन्य अफसर के साथ प्रेम प्रसंग है। भ्रष्टाचार में लिप्त होने की भी शिकायत की है। इस मामले में शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है।
अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद की अध्यक्षता में गठित कमेटी में शामिल एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय एवं पीसीएस जसजीत कौर की एक बैठक हो चुकी है। शासन की ओर से जांच कमेटी को पूरी फाइल उपलब्ध कराई गई है। इसमें कई ऐसे बिंदु भी हैं जिनकी जांच कमेटी के अधिकार क्षेत्र से बाहर है।(Jyoti Maurya Case)
खासतौर पर, दहेज उत्पीड़न, धमकी देने समेत अन्य आपराधिक मामले की जांच कमेटी नहीं करेगी। कमेटी की एक-दो दिनों में होने वाली अगली बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
भारत में आखिरकार हो गई टेस्ला की एंट्री
हाईकोर्ट का आदेश, ज्ञानवापी का ASI सर्वे होगा
सबसे महत्वपूर्ण मामला (Jyoti Maurya Case)
इसमें सबसे महत्वपूर्ण भ्रष्टाचार का मामला है। आलोक ने सोरांव में एसडीएम पद पर तैनाती के दौरान ज्योति पर घूस लेने का आरोप लगाया है। दावा किया कि इससे संबंधित डायरी भी उनके पास है जिसमें वह गलत तरीके से होने वाले लेने देन का हिसाब रखतीं थीं। कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के कई अन्य आरोप भी हैं। सूत्र के अनुसार तैनाती के दौरान के कागजात भी तहसीलों से मंगाए जाएंगे।
अलग-अलग पूछताछ (Jyoti Maurya Case)
इसी क्रम में कमेटी पहले ज्योति एवं आलोक से अलग-अलग पूछताछ करेगी। इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। कमेटी पैसे के लेनदेन में आरोपी अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी।
दूसरी शादी करने को लेकर भी होगी जांच (Jyoti Maurya Case)
ज्योति मौर्य ने दूसरी शादी की है या नहीं, कमेटी इसकी भी जांच करेगी। पति ने सिर्फ एक अन्य अफसर के साथ प्रेम प्रसंग होने की शिकायत की है लेकिन सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य की होमगार्ड के कमांडेंट मनीष दुबे के साथ माला पहने हुए फोटो वायरल हुई थी। हालांकि, फोटो सही है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
हो सकता है सात साल का कारावास (Jyoti Maurya Case)
इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कमेटी इस मामले की जांच करेगी। अफसरों का कहना है कि पति या पत्नी के रहते हुए तथा बिना तलाक दिए दूसरी शादी करना कर्मचारी कदाचार नियमावली का उल्लंघन है।
अन्य आरोप सिद्ध होने पर पेनाल्टी शब्द का उपयोग हुआ है लेकिन इसका स्वरूप क्या होगा यह अपराध एवं अपराधी की प्रवृत्ति से तय होगा। ऐसे में पीसीएस अधिकारी पर दूसरी शादी करने का आरोप सिद्ध हुआ तो जुर्माना के साथ बर्खास्तगी तक की सजा हो सकती है। जिला न्यायालय के अधिवक्ता ऋषि द्विवेदी बताते हैं कि आईपीसी के तहत दूसरी शादी सिद्ध होने पर सात साल तक का कारावास हो सकता है।
दो दिन पहले भी आलोक की आई शिकायत(Jyoti Maurya Case)
आलोक की ओर से दो दिन पहले भी ज्योति मौर्य के खिलाफ शिकायत की गई है। आलोक ने गाली-गलौज, धमकी देने का आरोप लगाया है।(Jyoti Maurya Case)
सके एक बयान पर भड़का बवाल और जल उठा नूंह, कौन है मोनू मानेसर ?
तीन दशक तक नूंह में पूरी तरह से शांति रही